नई दिल्ली : पहले खेसारी लाल के कार्यक्रम में हुई तोड़फोड़ और फिर अक्षरा सिंह के स्टेज परफॉरमेंस के दौरान हुई पत्थरबाज़ी. दोनों ही घटनाएं बेहद निराश कर देने वाली है. लेकिन अक्षरा सिंह ऐसे ही अक्षरा सिंह नहीं हैं. ऐसे ही उनके लाखों फैंस नहीं हैं. उन्होंने इस घटना से जुड़ी वीडियो शेयर कर […]
नई दिल्ली : पहले खेसारी लाल के कार्यक्रम में हुई तोड़फोड़ और फिर अक्षरा सिंह के स्टेज परफॉरमेंस के दौरान हुई पत्थरबाज़ी. दोनों ही घटनाएं बेहद निराश कर देने वाली है. लेकिन अक्षरा सिंह ऐसे ही अक्षरा सिंह नहीं हैं. ऐसे ही उनके लाखों फैंस नहीं हैं. उन्होंने इस घटना से जुड़ी वीडियो शेयर कर अपने फैंस पर प्यार लुटाया है. क्या बोलीं अक्षरा सिंह आइए आपको बताते हैं.
महोत्सव की घटना के बाद अक्षरा सिंह निराश नहीं हुईं और ना ही उन्होंने अपने फैंस को फटकारा है. हालांकि पत्थरबाज़ी के दौरान उनका स्टेज से चला जाना जाहिर करता है कि वह उस समय नाराज़ थीं. लेकिन अब उन्होंने अपने इंस्टा पर जो वीडियो शेयर किया है उसे देख कर ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी ऑडियंस के इस बर्ताव को भी प्यार समझकर कबूल किया है. दरअसल अक्षरा सिंह ने उसी कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह स्टेज पर शायरी करती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान लोग उनपर कागज़ फेंकते देखे जा सकते हैं.
इस वीडियो के कैप्शन में अक्षरा ने कुछ ऐसा लिखा जो अब सोशल मीडिया यूज़र्स का दिल जीत रहा है. अक्षरा लिखती हैं, ‘मैं भागती नहीं थी मगर क्या करें, उस पे तेरा प्यार लुटाना गजब ढा गया.’ हालांकि अक्षरा सिंह ने ये कैप्शन क्यों लिखा इसके तो बस कयास ही लगाए जा रहे हैं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी ही होगी. बता दें, अक्षरा सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लेडी इंस्पेक्टर की तस्वीर भी साझा की थी. उन्होंने इसके साथ पुलिस को धन्यवाद कहा था.
पूरी घटना बदलापुर महोत्सव से जुड़ी है. जहां एक ओर अभिनेत्री इस महोत्सव के लिए व्यस्त चल रही हैं वहीं दूसरी ओर इसी महोत्सव में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर अब उनके फैंस भी दंग हैं. महोत्सव के दूसरे दिन अक्षरा सिंह स्टेज पर परफॉर्म करने गई थीं. इस बीच लोगों की एक भीड़ ने स्टेज पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. बता दें, अक्षरा सिंह इस दौरान स्टेज पर अपने ही गानों पर डांस कर रही थीं. इसी बीच जौनपुर में बवाल शुरू हो गया और मामला काफी गर्म हो गया. जहां लोगों ने स्टेज पर ही पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. कई लोगों ने तो अभिनेत्री पर भी कागज़ फेंके.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव