Advertisement

50 हजार रुपये महँगी हो गई Kia की ये कार! देखिये नई लिस्ट

Kia Carens: Kia ने दिवाली के बाद अपने खरीदारों पर सच में ही महंगाई बम गिरा दिया है. खबर है कि Kia ने अपने 7 seater MPV car Kia Carens की कीमत में इजाफा कर दिया है. इस गाड़ी की कीमतों में अब लगभग 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है. आपको […]

Advertisement
50 हजार रुपये महँगी हो गई Kia की ये कार! देखिये नई लिस्ट
  • November 3, 2022 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Kia Carens: Kia ने दिवाली के बाद अपने खरीदारों पर सच में ही महंगाई बम गिरा दिया है. खबर है कि Kia ने अपने 7 seater MPV car Kia Carens की कीमत में इजाफा कर दिया है. इस गाड़ी की कीमतों में अब लगभग 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है. आपको बता दें, इस गाड़ी को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया था.

 

लॉन्च के बाद से ही इस गाड़ी पर लोगों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया था. इसी वजह इस गाड़ी में कम कीमत में मिलने वाले शानदार फीचर्स थे. Carens को 6 एंड 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाता है. कीमतों में इजाफा होने के बाद इस गाड़ी के बेस वेरिएंट के दाम बढ़कर 9. 99 लाख गए हैं. वहीं इसके टॉप एन्ड वेरिएंट की कीमतों की बात की जाए तो ये17.99 लाख रुपये तक पहुंच गई है आपको बता दें, नए दाम 1 नवंबर 2022 से लागू कर दिए गए हैं.

 

गाड़ी का कौन-सा वेरिएंट कितना महँगा हुआ?

 

1.5-लीटर NA पेट्रोल प्रेस्टीज वेरिएंट = 50,000 रुपये

1.5-लीटर NA पेट्रोल प्रीमियम वेरिएंट = 40,000 रुपये

1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल लक्ज़री = 15,000 रुपये

1.5-लीटर डीजल लक्ज़री वेरिएंट की = 35,000 रुपये

बाकी सभी डीजल वेरिएंट = 30,000 रुपये

प्रीमियम, प्रेस्टीज एंड प्रेस्टीज+ वेरिएंट = 10,000 रुपये

 

इंजन एंड गियरबॉक्स ऑप्शन

 

Kia Seltos के जैसे Kia Carens में भी आपको कई सारे इंजन और गियरबॉक्स देखने को मिल जाते हैं. इस गाड़ी में आपको तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं:

• 1.5-लीटर पेट्रोल,
• 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल,
• 1.5-लीटर डीजल

 

1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में आपको 6स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल की बात करें तो इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल एंड 7-स्पीड DCT का ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं. जबकि डीजल इंजन के साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है.

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement