Advertisement

PAK vs SA: ‘बाबर बनाम बावुमा’ मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। आज बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम से भिड़ने वाली है। ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा। कुछ […]

Advertisement
PAK vs SA: ‘बाबर बनाम बावुमा’ मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
  • November 3, 2022 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम से भिड़ने वाली है। ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।

कुछ ऐसा बन रहा है समीकरण

बाबर आजम के अगुवाई में पाकिस्तान का सफर इस टूर्नामेंट में बेहद ही निराशाजनक रहा। पाकिस्तान ने अपना शुरुआती दो मुकाबला हार कर सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुका है। अगर टीम ये मैच हारती है तो टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो जाएगी वहीं अगर जीत दर्ज करती है तो उसको अन्य टीमों के प्वाइंट टेबल पर नजर बनाए रखना होगा और किसी चमत्कार का इंतजार करना होगा।

टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर

बता दें कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का लय अच्छा नहीं है। इस टीम के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और वो काफी संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका लगातार मैच जीत रही है। पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका भारत जैसी मजबूत टीम को मात दी थी। इस टीम में क्विंटन डिकॉक, रोसो और मिलर, मारक्रम सब अपने काम को बखूबी जानते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह।

साउथ अफ्रीका

क्विंटन डिकॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रिली रोसो, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, वेन पारनेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया।

IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर ग्रुप का टॉपर बना भारत, सेमीफाइनल में जाना पक्का, मुश्किल में पाकिस्तान!

Virat Kohli: गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, बाबर-स्मिथ से तुलना पर बोली ऐसी बात

Advertisement