Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आदमपुर उपचुनाव: बीजेपी नेता कुलदीप विश्नोई ने डाला वोट, कहा- पुराने सारे रिकॉर्ड टूटेंगे

आदमपुर उपचुनाव: बीजेपी नेता कुलदीप विश्नोई ने डाला वोट, कहा- पुराने सारे रिकॉर्ड टूटेंगे

आदमपुर उपचुनाव: आदमपुर। हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है। इसी बीच बीजेपी नेता कुलदीप विश्नोई ने मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बहुत ही अच्छा चुनाव होने वाला है और मैं समझता हूं कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाए तो हैरानी की […]

Advertisement
(भव्य विश्नोई-कुलदीप विश्नोई)
  • November 3, 2022 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

आदमपुर उपचुनाव:

आदमपुर। हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है। इसी बीच बीजेपी नेता कुलदीप विश्नोई ने मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बहुत ही अच्छा चुनाव होने वाला है और मैं समझता हूं कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी।

बेटा है बीजेपी उम्मीदवार

बता दें कि आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप विश्नोई विधायक थे, बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। कुलदीप के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब यहां पर उपचुनाव हो रहा है। बीजेपी ने उनके बेटे भव्य विश्नोई को टिकट दिया है। बता दें कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा की प्रतिष्ठा दावं पर लगी है। क्योंकि यह सीट विश्नोई परिवार का गढ़ माना जाता है। 1968 से भजनलाल ने इस सीट पर जीत का सिलसिला आरम्भ किया था।

प्रतिष्ठा दांव पर लगी है

गौरतलब है कि तमाम विषम परिस्थितियों में भी आदमपुर विधानसभा सीट विश्नोई परिवार के हाथ से नहीं खिसकी, भले ही परिवार के द्वारा नई पार्टी का निर्माण हो या फिर किसी अन्य पार्टी में जाकर चुनाव लड़ना हो, दोनों ही परिस्थितियों में विश्नोई परिवार ने इस सीट पर अपना वर्चस्व कम नहीं होने दिया। यदि विश्नोई परिवार इस सीट पर हार जाता है तो भाजपा के नेतृत्व में अपने गढ़ में हार का सामना करना केवल विश्नोई परिवार की शाख पर ही नहीं बल्कि भाजपा की प्रतिष्ठा पर भी काला धब्बा होगा।

7 सीटों पर चुनाव जारी

गौरतलब है कि देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। जिसमें बिहार की मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व), हरियाणा की आदमपुर, तेलंगाना की मुनुगोडे, यूपी की गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट शामिल है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement