Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • झुग्गीवासियों का घर का सपना हुआ पूरा, पीएम मोदी ने सौंपी 3024 फ्लैट्स की चाबियां

झुग्गीवासियों का घर का सपना हुआ पूरा, पीएम मोदी ने सौंपी 3024 फ्लैट्स की चाबियां

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 2 नवंबर 2022 को इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कथित तौर पर EWS के लोगों के लिए 3024 नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया है, सिर्फ उद्घाटन ही नहीं बल्कि विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम के दौरान, झुग्गीवासियों को इन फ्लैट्स […]

Advertisement
झुग्गीवासियों का घर का सपना हुआ पूरा, पीएम मोदी ने सौंपी 3024 फ्लैट्स की चाबियां
  • November 2, 2022 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 2 नवंबर 2022 को इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कथित तौर पर EWS के लोगों के लिए 3024 नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया है, सिर्फ उद्घाटन ही नहीं बल्कि विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम के दौरान, झुग्गीवासियों को इन फ्लैट्स की चाबी सौंपी गई.
इस संबंध में पीएमओ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 376 झुग्गी झोपड़ी समूहों में इन-सीटू झुग्गी पुनर्वास योजना के तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) सभी को आवास मुहैया करवा रही है, चाबियां भी सौंपी गई है, इस परियोजना का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सुविधाओं के साथ एक बेहतर और स्वस्थ घर और अच्छा वातावरण देना है.

पीएम ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजधानी दिल्ली के गरीब परिवारों को पक्का घर देने का ये अभियान शुरू किया गया है और सिर्फ कालकाजी एक्सटेंशन के पहले फेज में ही 3 हजार से ज्यादा घर तैयार कर लिए गए हैं. अब बहुत ही जल्द यहां रह रहे बाकी परिवारों को भी नए घर में गृह प्रवेश करने का सुनहरा मौका दिया जाएगा. आज दिल्ली के सैकड़ों परिवारों के लिए, और हमारे हजारों गरीब हमारे भाई-बहनों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है. अब तक जो परिवार दिल्ली की झुग्गियों में रह रहे थे, आज उनके लिए, एक प्रकार से उनके जीवन की नई शुरुआत हो रही है, बता दें कालकाजी में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने 3024 फ्लैट का उद्‌घाटन कर लोगों को चाबियां दे दी हैं.

फ्लैट्स में होंगी ये सुविधाएं

जानकारी के मुताबिक, इन 3,024 फ्लैट्स के निर्माण में लगभग 345 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, इन फ्लैट्स में विट्रिफाइड फ्लोर टाइल्स, सिरेमिक टाइल्स और उदयपुर ग्रीन मार्बल काउंटर जैसी सुविधाएं हैं, इसके अलावा इसमें सामुदायिक पार्क, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, दोहरी पानी की पाइपलाइन, लिफ्ट और स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए भूमिगत जलाशय जैसी सार्वजनिक सुविधाएं भी दी गई हैं.

 

मोरबी हादसा: कोर्ट में बोली पुलिस, ‘जंग खा गए थे पुल के तार, मरम्मत नहीं हुई’

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण हुआ बेकाबू पंजाब में पराली जलने का कितना नुकसान

Advertisement