Advertisement

1 लाख रुपये से कम में घर ला सकते हैं गाड़ी, सस्ते में लें कार का मज़ा! जानिए कैसे

Second Hand Cars: आपको अपने लिए पुरानी गाड़ी खरीदनी चाहिए या नहीं। इसे लेकर तो हर किसी की अलग-अलग राय हो सकती है. आपको बता दें, ये सिर्फ और सिर्फ आपका फैसला होता है कि आप अपने घर पुरानी गाड़ी लाना चाहते हैं या नहीं। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने बजट के […]

Advertisement
1 लाख रुपये से कम में घर ला सकते हैं गाड़ी, सस्ते में लें कार का मज़ा! जानिए कैसे
  • November 2, 2022 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Second Hand Cars: आपको अपने लिए पुरानी गाड़ी खरीदनी चाहिए या नहीं। इसे लेकर तो हर किसी की अलग-अलग राय हो सकती है. आपको बता दें, ये सिर्फ और सिर्फ आपका फैसला होता है कि आप अपने घर पुरानी गाड़ी लाना चाहते हैं या नहीं। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने बजट के हिसाब से गाड़ी के लिए इतने पैसे नहीं जुटा पाते और ऐसे में हमें अपने काम-काज या फिर ड्राइविंग के लिए गाड़ी खरीदने की सख्त जरूरत पड़ती है. तो आपको बता दें, अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो ये खबर आपके लिए ही हैं.

 

इनख़बर के इस ऑटो सेगमेंट में आज हम आपके लिए एक लाख से काम दाम वाली पुरानी गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं. इस खबर में आज हम आपको कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप एक लाख से कम कीमत में अपने घर ला सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इन गाड़ियों को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 1 नवंबर 2022 को देखा गया है. आइये इन गाड़ियों के बारे में जानते हैं.

 

• Maruti Swift VDI की ये गाड़ी बिक्री के लिए विजयवाड़ा में उपलब्ध है, इस गाड़ी के लिए आपसे सिर्फ 30 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. आपको बता दें कि यह साल 2012 मॉडल की गाड़ी है और अभी तक ये गाड़ी कुल 115337 KM चलाई जा चुकी है. गाड़ी में आपको डीजल इंजन मिल जाता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह एक फर्स्ट ओनर गाड़ी है और इस कार का नंबर भी विजयवाड़ा का ही है. विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश में हैं.

 

• Maruti Wagon R LXI गाड़ी बिक्री के लिए आगरा में उपलब्ध है, इस गाड़ी के लिए आपसे कुल 45 हजार रुपये की डिमांड की गई हैं. यह साल 2006 मॉडल की गाड़ी है और अभी तक ये गाड़ी कुल 75730 KM इस्तेमाल की जा चुकी है. आपको बता दें कि गाड़ी पेट्रोल इंजन की लेकिन ये फोर्थ ओनर गाड़ी है. जिसका नंबर आगरा का बताया गया है.

 

• Maruti 800 STD BSII कार भी बिक्री के लिए पानीपत में उपलब्ध है, इस गाड़ी के लिए आपसे कुल 50 हजार रुपये की मांग की गई हैं. यह साल 2008 मॉडल की गाड़ी है जिसे अभी तक कुल 82367 KM इस्तेमाल किया जा चुका है. गाड़ी में आपको पेट्रोल इंजन मिल जाता है. आपको बता दें कि यह एक फर्स्ट ओनर गाड़ी है जिसका नंबर भी पानीपत का ही है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं .)

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement