लखनऊ. उत्तर प्रदेश से इस समय एक बड़ी खबर आ रही है, दरअसल लखनऊ में मोहनलालगंज के गौरा गांव में बर्थडे पार्टी में खाना खाने के बाद 90 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए और उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए. देखते ही देखते लोगों की हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसके […]
लखनऊ. उत्तर प्रदेश से इस समय एक बड़ी खबर आ रही है, दरअसल लखनऊ में मोहनलालगंज के गौरा गांव में बर्थडे पार्टी में खाना खाने के बाद 90 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए और उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए. देखते ही देखते लोगों की हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, बता दें जिन लोगों की हालत बिगड़ी हैं उनमें ज़्यदातर बच्चे शामिल हैं. आनन-फानन में गंभीर हाल में मरीजों को सोमवार रात से अस्पताल ले जाने का सिलसिला शुरू हुआ, मंगलवार को भी ये सिलसिला जारी है और मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. देर रात तक 52 मरीजों को भर्ती कराया जा चुका हैं जबकि 10 से ज्यादा मरीज़ प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने पानी की गड़बड़ी की भी आशंका जाहिर की है.
सोमवार को गौरा में सनी रावत के एक वर्षीय बच्चे केशू के जन्मदिन की पार्टी आयोजित की गई थी, इस पार्टी में पूरे मोहल्ले और कुछ रिश्तेदारों को बुलाया गया था. खाने में छोला-पूड़ी समेत और भी दूसरे तरह के पकवान थे. खाना खाने के बाद देर रात कई लोगों के पेट में दर्द के साथ उल्टी व दस्त की समस्या होने लगी, जिसके बाद कई लोगों ने निजी अस्पताल पहुंच कर दवाएं ली. जब मामले बढ़ने लगे तो स्थानीय आशा ने स्वास्थ्य केंद्र को सूचित किया जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम गांव पहुंची. एक साथ कई की हालत खराब होने अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दूसरी तरफ जब एक साथ सीएचसी में 26 मरीज पहुंचाए गए तो यहाँ बेड और कंबल की किल्लत होने लगी, जिसके बाद आधे मरीज़ों को डेंगू वार्ड के खाली बेड्स पर शिफ्ट करना पड़ा. वहीं लगभग एक घंटे बाद कंबल की व्यवस्था की गई.
जानकारी मिलने पर सीएमओ सीएचसी अस्पताल पहुंचे और यहाँ पहुंचकर व्यवस्था के लिए अस्पताल को कड़ी फटकार लगाई. वहीं, सीएमओ ने गांव पहुंच कर स्वास्थ्य टीम को गांव में ही कैम्प करने के आदेश दिए हैं, सीएमओ ने कहा कि रात्रि में किसी की तबीयत खराब हो तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जाए, और अगर दूसरे अस्पताल में रेफेर करना हो तो बिल्कुल भी हिचकिचाए नहीं, इसके साथ ही ऐहतियात के तौर पर एक एम्बुलेंस भी गांव में खड़ी करवाई गई है और लोगों से क्लोरीन युक्त पानी पीने की अपील की गई है, साथ ही गांव में पानी का टैंकर भेजा गया है.
Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था
सलमान को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा , लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की मिली थी धमकी