Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay ही नहीं Ajay का भी है बुरा हाल! 10 साल बाद जूझ रही फिल्में

Akshay ही नहीं Ajay का भी है बुरा हाल! 10 साल बाद जूझ रही फिल्में

नई दिल्ली : हाल ही में अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को दिवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु के सामने क्लैश के साथ रिलीज़ किया गया. फिल्म पहले ही ट्रेलर से विवादों में आ गई थी लेकिन अब फिल्म की कमाई ने कुछ ख़ास कमाल भी नहीं किया […]

Advertisement
  • November 1, 2022 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हाल ही में अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को दिवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु के सामने क्लैश के साथ रिलीज़ किया गया. फिल्म पहले ही ट्रेलर से विवादों में आ गई थी लेकिन अब फिल्म की कमाई ने कुछ ख़ास कमाल भी नहीं किया है. बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है बल्कि 10 साल पहले भी अजय देवगन की फिल्म रही थीं जो पहले ही हफ्ते में कमाई के लिए संघर्ष का रही थीं. कौन सी है वो फिल्म और क्यों हुईं फ्लॉप आइए जानते हैं.

30 करोड़ भी मुश्किल

हैरानी की बात ये है कि इस साल ये उनकी दूसरी फिल्म थी जो रिलीज़ हुई थी और आते ही फिल्म फ्लॉप हो गई. 25 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई फिल्म थैंक गॉड ने एक हफ्ते में 31 करोड़ रुपए की कमाई की है. 10 साल पहले खंगालें तो अजय देवगन की ऐसी एक और फिल्म आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही बिज़नेस करने के लिए संघर्ष करना शुरू कर दिया. बता दें, यहां हम अजय के दिवाली कलेक्शन पर ही बात करेंगे.

‘ऑल द बेस्ट’ ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘गोलमाल 3’ जैसी फिल्मों की बात करें तो इन फिल्मों ने तो धुआंधार कमाई कर उनकी लाज बचा ली थी लेकिन 10 साल पहले ऐसी फिल्में दिवाली पर रिलीज़ हुईं जो टिक नहीं पाईं. इनमें सबसे पहला नाम तो 2016 में आई शिवाय का शामिल है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से बच गई थी लेकिन कोई खास बिज़नेस भी नहीं किया था.

ये है लिस्ट

बता दें, इसी साल रिलीज़ हुई अजय की फिल्म ‘रनवे 34’ एक हफ्ते में 22.25 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी. आइए जानें 10 साल पहले अजय की वो फिल्में जो पहले हफ्ते में ही कमजोर पड़ गईं.

साल 2012 में आई तेज – 14.90 करोड़ रुपये
साल 2022 में आई रनवे 34 – 22.25 करोड़ रुपये
थैक गॉड – 31 करोड़ रुपये (अनुमानित)
हैरानी होगी लेकिन साल 2015 में आई दृश्यम ने भी केवल 36.65 करोड़ रुपये ही कमाए थे.
साल 2014 में आई एक्शन जैक्सन ने भी एक हफ्ते में केवल 45.16 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.

हालांकि दो फिल्मों से कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि आगे उनकी मचअवेटेड फिल्म दृश्यम 2 भी है. ऐसा हो सकता है कि अजय की डूबती नैया इस बार भी बच जाए.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement