मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा का कार एक्सीडेंट हो गया है। ये एक्सीडेंट एक्ट्रेस का कनाडा में हुआ। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ कार में उनके बच्चे और बच्चों की नैनी भी मौजूद थीं। हालांकि इस एक्सीडेंट में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, लेकिन उनकी बेटी साशा अभी भी अस्पताल में भर्ती है। इस […]
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा का कार एक्सीडेंट हो गया है। ये एक्सीडेंट एक्ट्रेस का कनाडा में हुआ। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ कार में उनके बच्चे और बच्चों की नैनी भी मौजूद थीं। हालांकि इस एक्सीडेंट में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, लेकिन उनकी बेटी साशा अभी भी अस्पताल में भर्ती है। इस बात की जानकारी खुद रंभा ने दी है। रंभा ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर लोगों से कहा है कि वो उनकी बेटी के लिए दुआ करें।
इन फोटोज को शेयर करते हुए रंभा ने कैप्शन में लिखा, ‘स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद हमारी कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी, कार में बच्चों के साथ मैं और नैनी भी मौजूद थे। सब पर थोड़ी चोटें आई हैं, लेकिन हम सभी सुरक्षित हैं। पर मेरी बेटी साशा अभी भी अस्पताल में भर्ती है। प्लीज हमारे लिए दुआ करें। आप सभी की प्रार्थना हमारे लिए बेहद मायने रखती हैं।
रंभा ने सोशल मीडिया पर कार एक्सीडेंट के दौरान की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनकी कार बुरी तरह डैमेज होती नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने बेटी साशा की हॉस्पिटल से एक तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर में डॉक्टर्स बच्ची का इलाज कर रहे हैं। रंभा का ये पोस्ट देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी बेटी की जल्द रिकवरी की प्रार्थना कर रहे हैं।
रंभा इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसमें से एक हैं। वो हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, भोजपुरी और इंग्लिश फिल्मों में पाने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं। रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है। अभिनेत्री दो दशक में 100 से ज्यादा फिल्मों मेंकाम कर चुकी हैं। रंभा, सलमान खान के साथ जुड़वा फिल्म में दिखी थी। इस फिल्म से ही उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली थी। ‘जुड़वा’ के अलावा रंभा ने ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
मन की बात: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई, कही ये बात