Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 16: साजिद खान का ऐसा अवतार अभी तक नहीं दिखा, गौतम को दी खूब गालियां

बिग बॉस 16: साजिद खान का ऐसा अवतार अभी तक नहीं दिखा, गौतम को दी खूब गालियां

मुंबई: बिग बॉस 16 के पॉपुलर कंटेस्टेंट साजिद खान खूब चर्चा में बने हुए हैं। अभी तक शो में दर्शकों ने साजिद को शांत और चुलबुले अंदाज में ही देखा है। जब से साजिद शो में आए हैं तब से वह काफी शांत रहते थे और हंसी मजाक करते हैं। लेकिन हालिया एपिसोड में साजिद […]

Advertisement
बिग बॉस 16: साजिद खान का ऐसा अवतार अभी तक नहीं दिखा, गौतम को दी खूब गालियां
  • October 31, 2022 10:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बिग बॉस 16 के पॉपुलर कंटेस्टेंट साजिद खान खूब चर्चा में बने हुए हैं। अभी तक शो में दर्शकों ने साजिद को शांत और चुलबुले अंदाज में ही देखा है। जब से साजिद शो में आए हैं तब से वह काफी शांत रहते थे और हंसी मजाक करते हैं। लेकिन हालिया एपिसोड में साजिद का नया रूप बाहर आया है, जिसे देख हर कोई चौंक गया है। गौतम विग को कैप्टैन्सी मिलने के कारण साजिद को बहुत गुस्सा आ जाता है, उसके बाद उनका वो रूप सामने आता है, जिसे देख पूरा घर चौंक जाता है।

गौतम को दी गालियां

गौतम विग ने कैप्टेन बनने के चक्कर में घरवालों का राशन कुर्बान कर दिया था। गौतम के इस फैसले के बाद साजिद खान ने उनको खूब गालियां देना शुरू कर दिया। जब गौतम या कोई घर वाला उन्हें ऐसा करने से मना करता तो साजिद खान ने कहा कि वह उन्हें गालियां देते रहेंगे। उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता है, अगर बिग बॉस उन्हें घर से बाहर भी कर दें। साजिद खान का ऐसा गुस्सा वाला अभी तक किसी ने नहीं देखा था। ऐसे में लोगों का कहना है कि क्या यही साजिद खान का असली रूप यही है, जिसे वह इतने दिनों तक छिपा कर रखा हुआ था।

शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट

सोशल मीडिया पर ये पांच नाम खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो के 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन है। टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट 1 से 11 अक्टूबर तक दिखाए गए एपिसोड के आधार पर बताई गई है। इसमें पहले स्थान यानि नंबर-1 पर हैं अब्दु रोजिक, दूसरे नंबर पर प्रियंका चौधरी, तीसरे नंबर पर शिव, चौथे नंबर पर एमसी स्टैन और पांचवें नंबर पर हैं सुम्बुल।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement