Advertisement

Alto और Wagon R से भी ज्यादा माइलेज देगी ये छोटी गाड़ी! कीमत बस 5 लाख

Maruti Celerio: जैसा कि हम सब जानते हैं मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि मारुति सुजुकी के पास एक से एक किफायती मॉडल हैं, जो मिडिल क्लास लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं. ऐसे में आम आदमी आँखें बंद कर के मारुति सुजुकी पर भरोसा […]

Advertisement
Alto और Wagon R से भी ज्यादा माइलेज देगी ये छोटी गाड़ी! कीमत बस 5 लाख
  • October 31, 2022 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Maruti Celerio: जैसा कि हम सब जानते हैं मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि मारुति सुजुकी के पास एक से एक किफायती मॉडल हैं, जो मिडिल क्लास लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं. ऐसे में आम आदमी आँखें बंद कर के मारुति सुजुकी पर भरोसा करता है. देश में सबसे ज्यादा Maruti Alto और Wagon R बेचीं जाती हैं.

आज हम आपको मारुति सुजुकी की ही एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताएँगे जिसकी कीमत वाकई कम है और ये गाड़ी माइलेज में एकदम जबरदस्त है. जी हां, आपको बता दें, ये गाड़ी Maruti Celerio है. आपको शायद न मालूम हो लेकिन ये बात सच है कि Celerio आपको Alto और Wagon R से भी ज्यादा का माइलेज ऑफर करती है.

 

बताते चलें कि अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से Maruti Celerio आपको 25.24 किलोमीटर से लेकर 35.6 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करती है. ये गाड़ी सीएनजी पर आपको 35.6 किलोमीटर का माइलेज देगी और Alto और Wagon R का माइलेज इससे थोड़ा कम है.

आइये आपको और आसानी से समझाते हैं:

Maruti Celerio माइलेज

— Petrol MT: 25.24 KMPL (VXI, LXI, ZXI)
— Petrol MT: 24.97 KMPL (ZXI Plus)
— Petrol AMT: 26.68 KMPL (VXi)
— Petrol AMT: 26 KMPL (ZXI, ZXI Plus)
— CNG: 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (VXI)

 

Maruti Celerio की कीमत

Maruti Celerio की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है. आपको बता दें, Maruti Celerio चार ट्रिम लेवल LXi, VXi, ZXi and ZXi+.में आती है. गाड़ी का सीएनजी ऑप्शन इसके VXi वेरिएंट में मिलता है.

 

 

फीचर्स

 

5 सीटर कार,
एंड्रॉइड ऑटो,
एप्पल कारप्ले,
7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन,
पैसिव कीलैस एंट्री,
स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स,
सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
टर्न इंडिकेटर्स,
इलेक्ट्रिक ORVM,
ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स,
हिल-होल्ड असिस्ट (ऑटोमेटिक),
रियर पार्किंग सेंसर्स

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement