Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA: टीम इंडिया के हार की वजह बनी रोहित-विराट की ये दो गलतियां!

IND vs SA: टीम इंडिया के हार की वजह बनी रोहित-विराट की ये दो गलतियां!

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत को अपने तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पर्थ की उछाल भरी पिच पर हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी मात दी। खराब फील्डिंग बनी हार की वजह […]

Advertisement
IND vs SA: टीम इंडिया के हार की वजह बनी रोहित-विराट की ये दो गलतियां!
  • October 31, 2022 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत को अपने तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पर्थ की उछाल भरी पिच पर हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी मात दी।

खराब फील्डिंग बनी हार की वजह

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले में तेज गेंदबाजों का बोलबाला था। इस मैच में कई स्टार प्लेयर ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। वहीं स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दो ऐसी बड़ी गलती की जिसके वजह से साउथ अफ्रीका को फायदा पहुंचा और टीम इंडिया को 5 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा।

कोहली ने बाउंड्री पर छोड़ा आसान कैच

बता दें कि पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सबको हैरान करते हुए एक आसान सा कैच टपका दिया। दरअसल रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर वो एडेन मार्कराम का आसान सा कैच टपका दिए। मार्करम बॉल को मिडविकेट के ऊपर से मारना चाह रहे थे लेकिन बल्ले से अच्छा संपर्क नहीं होने की वजह से बॉल बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली के पास पहुंच गई और उन्होंने एक आसान सा कैच टपका दिया। एडेन मार्करम ने 52 रनों की मैज जिताउ अर्धशतकीय पारी खेली।

रोहित ने रन आउट का मौका गंवाया

इसके अलावा टीम इंडिया का पांचवा ओवर डालने मोहम्मद शमी आए। पांचवी गेंद पर एडेन मार्कराम ने बड़ा स्ट्रोक खेलने की चाह में शॉट लगाया। लेकिन गेंद सीधे कप्तान रोहित शर्मा के पास गई और उन्होंने मार्कराम को रन आउट करने का एक आसान सा मौका गंवा दिया। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब फील्डिंग की वजह से भारतीय टीम की लगातार आलोचना हो रही है।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद गुस्से में कप्तान रोहित, दिया ये बड़ा बयान

Advertisement