Advertisement

एलन मस्क अब एक्शन में, ट्विटर की नीतियों में होंगे बदलाव

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में कई बदलाव होने की संभावना है. एलन मस्क एक्शन लेते नजर आ रहे हैं। एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है। अब ये खबर आ रहा है कि एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी का आदेश भी दे दिया […]

Advertisement
एलन मस्क अब एक्शन में, ट्विटर की नीतियों में होंगे बदलाव
  • October 30, 2022 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में कई बदलाव होने की संभावना है. एलन मस्क एक्शन लेते नजर आ रहे हैं।

एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है। अब ये खबर आ रहा है कि एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी का आदेश भी दे दिया है। उन्होंने प्रबंधन से कहा है कि इस प्रक्रिया के दौरान जिन कर्मचारियों को कंपनी से निकालना है, उनकी लिस्ट तैयार की जाए। साथ ही ट्विटर की कई नीतियों में बदलाव करने के लिए भी कहा है।

एलन मस्क कमान संभालते ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के सीईओ, सीएफओ और पॉलिसी चीफ को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। ट्विटर के वित्त प्रमुख नेड सेगल और सीईओ पराग अग्रवाल ने कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय को छोड़ दिया है।

मस्क ने ट्विटर के लिए कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल के गठन का एलान कर दिया है। एलन मस्क ने बिल्कुल साफ कह दिया है कि काउंसिल की बैठक से पहले कंटेंट से संबंधित या फिर बैन खातों की बहाली पर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। इस काउंसिल की समीक्षा के बाद ही बंद हो चुके खातों को दोबारा बहाल करने पर निर्णय लिया जाएगा।

इससे पहले मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा करने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं। साथ ही उन्होंने एक ट्वीट में यह भी लिखा था कि चीफ ट्विट। साथ ही उन्होंने ट्विटर अधिग्रहण की खुशी भी जाहिर की थी।

238 मिलियन दैनिक यूजर्स

ट्विटर का कहना है कि उसके 238 मिलियन दैनिक यूजर्स हैं। कई कंपनियां, राजनेताओं, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के लिए ट्विटर एक खास मंच है। मस्क ने विज्ञापनदाताओं को एक पत्र में लिखा कि वह चाहते हैं कि ट्विटर एक ऐसा मंच हो जहां प्रतिद्वंद्वी दृष्टिकोणों पर स्वस्थ तरीके से अपनी बातों को रख सके।

मन की बात: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई, कही ये बात

T20 World Cup 2022 Ind VS Sa: भातरत ने टॅास जीतकर बल्लेबाजी करने का किया फैसला, जानें क्या है दोनें टीमों की प्लेइ्ंग XI

Advertisement