नई दिल्ली. भले ही मॉनसून का सीजन चला गया हो, लेकिन अब भी कई राज्यों में बारिश हो रही है. पिछले दिनों मौसम विभाग ने ऐलान किया था कि भारत के सभी राज्यों से अब मॉनसून का दौर गुज़र चुका है. इसके बावजूद भी दक्षिण के कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश […]
नई दिल्ली. भले ही मॉनसून का सीजन चला गया हो, लेकिन अब भी कई राज्यों में बारिश हो रही है. पिछले दिनों मौसम विभाग ने ऐलान किया था कि भारत के सभी राज्यों से अब मॉनसून का दौर गुज़र चुका है. इसके बावजूद भी दक्षिण के कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आने वाले पांच दिन हल्की से तेज़ बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, अंडमान और निकोबार में लगातार पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 30 अक्टूबर से 3 नवंबर के दौरान कराईकल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल व माहे में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, इस दौरान, कुछ इलाकों में बिजली कड़कने की भी संभावना है. बता दें, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक जोरदार बारिश होने वाली है, जिसके चलते यहाँ तापमान में गिरावट आ सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में तीन नवंबर, रायलसीमा में एक और दो नवंबर को बारिश होने वाली है, इसी कड़ी में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 31 अक्टूबर व एक नवंबर को बारिश होने वाली है. उधर, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान में 31 अक्टूबर से दो नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में एक नवंबर को बारिश होगी जिसके बाद यहाँ कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.
गौरतलब है कि इस साल मॉनसून की विदाई थोड़ी देरी से हुई है, इस बार 23 अक्टूबर को मॉनसून भारत से आखिरकार चला गया, सितंबर, अक्टूबर महीने में इस बार मूसलाधार बारिश देखने को मिली.
मन की बात: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई, कही ये बात