Advertisement

Somalia Blast: सिलसिलेवार धमाकों से दहला सोमालिया! 100 की मौत 300 घायल

नई दिल्ली. सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुए 2 कार बम धमाकों में अब तक करीब 100 लोगों की मौत हो गई है, इसके साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इस मामले में राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद […]

Advertisement
Somalia Blast: सिलसिलेवार धमाकों से दहला सोमालिया! 100 की मौत 300 घायल
  • October 30, 2022 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुए 2 कार बम धमाकों में अब तक करीब 100 लोगों की मौत हो गई है, इसके साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इस मामले में राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने रविवार को कहा कि धमाकों में लगभग 300 लोग घायल हुए हैं, इसके साथ ही उन्होंने इसे क्रूर और कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है.

हमलों के पीछे अल-शबाब?

अब तक किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, सोमालिया सरकार ने इन हमलों के लिए अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन अब तक उसकी तरफ से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है, दरअसल, अल-कायदा से जुड़ा अल-शबाब आतंकवादी समूह अक्सर ही यहाँ हमले करता रहता है इसलिए सरकार ने इस हमले के लिए भी इसी समूह को ज़िम्मेदार ठहराया है. बता दें, मोगादिशु में ये हमले उस दिन हुए, जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अल-शबाब सहित अन्य आतंकवादी समूहों से निपटने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा कर रहे थे.

अधिकारियों ने बताया कि मोगादिशु में जो पहला धमाका हुआ वो शिक्षा मंत्रालय की चारदीवारी के बाहर हुआ, जबकि दूसरे विस्फोट में एक व्यस्त रेस्तरां को निशाना बनाया गया, इस संबंध में एम्बुलेंस सेवा के निदेशक अब्दुलकादिर अदन ने एक ट्वीट में कहा, ‘पहले हमले में घायल लोगों की मदद करने वाली एक एम्बुलेंस भी दूसरे विस्फोट से नष्ट हो गई.’

इस मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी अब्दिरजाक हसन ने बताया कि जब दूसरा धमाका हुआ, तब मैं 100 मीटर दूर था, मैं जमीन पर पड़े शवों की गिनती नहीं कर सका, इतने में लोगों के चीखने और चिल्लाने की आवाज आ गई थी.

 

मन की बात: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई, कही ये बात

T20 World Cup 2022 Ind VS Sa: भातरत ने टॅास जीतकर बल्लेबाजी करने का किया फैसला, जानें क्या है दोनें टीमों की प्लेइ्ंग XI

Advertisement