नई दिल्ली : पोर्न इंडस्ट्री से लेकर टीवी और फिर बॉलीवुड तक सनी लियोनी का जीवन खुद किसी फिल्म से कम नहीं रहा. बात चाहे एक्टिंग की हो या फिर हाजिर जवाबी की सनी किसी मामले में कम नहीं हैं. जहां उनके चाहने वाले भी इस बात पर गर्व करते हैं. हाल ही में उनकी […]
नई दिल्ली : पोर्न इंडस्ट्री से लेकर टीवी और फिर बॉलीवुड तक सनी लियोनी का जीवन खुद किसी फिल्म से कम नहीं रहा. बात चाहे एक्टिंग की हो या फिर हाजिर जवाबी की सनी किसी मामले में कम नहीं हैं. जहां उनके चाहने वाले भी इस बात पर गर्व करते हैं. हाल ही में उनकी हाजिर जवाबी का एक और उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पैपराजी को सनी जवाब देती नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सनी एयरपोर्ट के बाहर हैं. उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया है. इसी बीच पैपराजी सनी से बात करने लगते हैं और सनी चुपचाप एयरपोर्ट के अंदर जा रही हैं. इस दौरान एक कैमरामैन सनी को उनकी तस्वीरें लेने देने के लिए उन्हें थैंक्स कहता है लेकिन वह थैंक्स इंग्लिश में ना कहकर हिंदी में कहता है. सनी को अपनी हिंदी दिखाते हुए शख्स कहता है, ‘धन्यवाद, कल मिलते हैं’. लेकिन ये बात शायद सनी को थोड़ी खटक गई. वह तुरंत ही पैपराजी की बात को दोहराती हैं और पलटकर फर्राटेदार हिंदी में जवाब देती हैं. सनी कहती हैं, ‘आपको क्या लगा मुझे हिंदी नहीं आती, आप खुद ही इंग्लिश में बोलते हो तो मैं क्या करूं?’ इसपर पैपराजी भी अपना बचाव करता है और कहता है कि इसलिए मैंने हिंदी में कहा.
बता दें, ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है. वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. मालूम हो सनी भले ही भारतीय मूल की हों लेकिन उन्हें आज भी इंडस्ट्री में विदेशी की तरह ही ट्रीटमेंट मिलता है. उनका जन्म कनाडा के एक सिख परिवार में ही हुआ है. जब वह कनाडा से बॉलीवुड आईं तो लोगों को एक परसेप्शन था कि शायद उन्हें हिंदी नहीं आती. इसीलिए उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है. हालांकि वीडियो देख कर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि सनी अपने ट्रोल्स का भी किस तरह जवाब देती होंगी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव