दक्षिण कोरिया: हैलोवीन फेस्टिवल में भीड़ के चलते कई लोगों को आया हार्ट अटैक

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। हैलोवीन पार्टी में शामिल हुए लोग जब गानों की धून पर डांस कर रहे थे। उस वक्त कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा। बता दें, हैलोवीन पार्टी में ज्यादा भीड़ होने के कारण […]

Advertisement
दक्षिण कोरिया: हैलोवीन फेस्टिवल में भीड़ के चलते कई लोगों को आया हार्ट अटैक

Ayushi Dhyani

  • October 29, 2022 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। हैलोवीन पार्टी में शामिल हुए लोग जब गानों की धून पर डांस कर रहे थे। उस वक्त कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा। बता दें, हैलोवीन पार्टी में ज्यादा भीड़ होने के कारण कई लोगों को हार्ट अटैक आ गया। दमकल विभाग ने बताया कि भारी भीड़ की वजह से 81 लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई, जिससे लोगों को हार्ट अटैक आया। आपको बता दें, महामारी के बाद से पहली बार हेलोवीन कार्यक्रम का जश्न मनाने वाले क्षेत्र में कथित तौर पर 100,000 लोग शामिल थे।

सड़कों पर हो रहा है इलाज

वहां के कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें साफ नजर आ रहा है कि भारी भीड़ के चलते कई लोगों का सड़कों पर ही इलाज किया जा रहा है।बता दें कि राजधानी सियोल की सड़कों पर कई लोग हेलोवीन मनाने के लिए एक साथ एकत्रित हुए थे। इस दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई कि अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

क्या है हेलोवीन फेस्टिवल?

हेलोवीन फेस्टिवल अब तो ये दुनिया के कई हिस्सों मे सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन ये मुख्य रूप से दुनिया के कई पश्चिमी देशों में मनाया जाता है। कहा जाता है कि हेलोवीन की रात को चांद अलग अवतार में नजर आता है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Advertisement