Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नर्स की बदसलूकी! महिला मरीज को चोटी से घसीटा, Video Viral

नर्स की बदसलूकी! महिला मरीज को चोटी से घसीटा, Video Viral

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला अस्पताल से एक उपचाराधीन महिला मरीज से अभद्र व्यवहार करती नर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे नर्स एक महिला को उसके बालों से पकड़कर ढकेलते हुए ले जाती है और अंत में उसे बेड […]

Advertisement
  • October 29, 2022 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला अस्पताल से एक उपचाराधीन महिला मरीज से अभद्र व्यवहार करती नर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे नर्स एक महिला को उसके बालों से पकड़कर ढकेलते हुए ले जाती है और अंत में उसे बेड पर धक्का दे देती है. इस वीडियो में नर्स के साथ-साथ कई स्वास्थ्य कर्मी भी दिखाई दे रहे हैं.

बालों से पकड़कर धकेला

इस वीडियो में स्टाफ नर्स के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में ये नर्स महिला मरीज को बुरी तरह से फटकार भी रही है. वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां ये पूरा मामला करीब एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है. इंटरनेट पर अपनी बदसलूकी के कारण वायरल हो रही इस नर्स का नाम शशिलता बताया जा रहा है. महिला वार्ड में भर्ती इस महिला मरीज को वह बालों से धकिया रही है और आगे की ओर घसीट रही है. जब महिला के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा था तब वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया.

स्टाफ का बचाव

इस वीडियो के वायरल होने पर जब मामले ने तूल पकड़ा तो जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ आर के सिंह को आगे आना पड़ा. वीडियो को लेकर उन्होंने बताया कि 18 तारीख को जिला अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया था. 19 की शाम जब उसके परिजन उसे छोड़कर चले गए तो महिला बैचेन हो गई फिर उसने बाथरूम के पास जाकर चूड़ियां तोड़नी और अपने कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए. जिसके बाद वहाँ मौजूद स्टाफ ने उसे काबू में किया और इंजेक्शन लगाकर सुला दिया. स्टाफ का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि महिला के साथ किसी भी तरह का बुरा बर्ताव नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement