Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मायोसाइटिस बीमारी से पीड़ित सामंथा, फैंस और सेलेब्स ने की दुआ

मायोसाइटिस बीमारी से पीड़ित सामंथा, फैंस और सेलेब्स ने की दुआ

मुंबई: सामंथा रूथ प्रभु अपनी फिल्म यशोदा को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब एक्ट्रेस ने एक खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद सब चौंक गए। दरअसल एक्ट्रेस लंबे समय से मायोसाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बात की […]

Advertisement
samantha
  • October 29, 2022 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सामंथा रूथ प्रभु अपनी फिल्म यशोदा को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब एक्ट्रेस ने एक खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद सब चौंक गए। दरअसल एक्ट्रेस लंबे समय से मायोसाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस हॉस्पिटल में नजर आ रही हैं, वहीं उनके हाथ पर ग्लूकोज चढ़ने की स्ट्रिप लगी हुई है। इस फोटो के साथ सामंथा ने कैप्शन में एक नोट भी लिखा है।

सामंथा ने लिखा नोट

सामंथा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘यशोदा के ट्रेलर पर आप सभी की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसी तरह का प्यार मैं आपसे हमेशा चाहती हूँ। इससे मुझे बहुत ताकत मिलती है। इसी के चलते मैं जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ पाने में कामयाब रहती हूं।’ सामंथा आगे लिखती हैं- कुछ महीनों पहले मुझे मायोसाइटिस बीमारी के बारे में पता चला। मैं आपसे पहले भी ये बात शेयर करना चाहती थी, लेकिन मुझे वक्त लग गया। अब उनके इस पोस्ट के बाद सब चौंक गए। सामंथा के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनसे उनकी तबियत के हाल पूछ रहे हैं।

सेलेब्स ने जताई हमदर्दी

सामंथा के दोस्तों और फैंस उनके जल्दी ठीक होने के लिए भगवान से दुआ करेंगे। श्रिया सरन, राशी खन्ना, नंदू रेड्डी, सुष्मिता कोनिडेला और अन्य ने एक्ट्रेस के लिए दुआएं भेजीं हैं। फैंस ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है। वहीं एक्ट्रेस के हजारों फैंस ने भी उन्हें हिम्मत बढ़ाई है।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement