नई दिल्ली : अगर आप भी स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं और आपको भी बिग स्क्रीन चाहिए तो थोड़ा रुक जाइए शायद इस खबर को पढ़कर आप अपनी चॉइस बदल लें. दरअसल Redmi अब अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर चुका है जो देखने और साइज़ दोनों में दमदार है. जानिए कमाल के […]
नई दिल्ली : अगर आप भी स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं और आपको भी बिग स्क्रीन चाहिए तो थोड़ा रुक जाइए शायद इस खबर को पढ़कर आप अपनी चॉइस बदल लें. दरअसल Redmi अब अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर चुका है जो देखने और साइज़ दोनों में दमदार है.
Redmi का ये टीवी Redmi Smart TV X86 है. इसकी स्क्रीन 86-inch की है जो आपको घर बैठे-बैठे भी थिएटर वाली फील देगी. इतना ही नहीं ये स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. Redmi Smart TV X86 में आपको MEMC मोशन टेक्नोलॉजी, 4K अल्ट्रा-HD डिस्प्ले मिलता है. हालांकि अभी कंपनी ने इसे चीनी बाज़ार में ही लॉन्च किया है लेकिन जल्द ही ये भारत में भी आने वाला है. ये टीवी खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बड़ी स्क्रीन का अनुभव लेना चाहते हैं.
कीमत की बात करें तो इस टीवी को चीन में 5299 युआन (लगभग 56,822 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि कंपनी ने अभी तो साफ़ नहीं किया है कि वो इसे ग्लोबल मार्किट या भारत में कब लॉन्च करेगी लेकिन आशा है कि ऐसा जल्द ही होगा. और फीचर्स की बात करें तो Redmi Smart TV X86 में कंपनी ने मेटल बॉडी का यूज़ हुआ है. 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ इसमें आपको 4K का अल्ट्रा-HD डिस्प्ले भी मिलेगा. 86-inch का डिस्प्ले किसी करिश्मे से कम नहीं लगता है. MEMC मोशन टेक्नोलॉजी, 97.3 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 1 बिलियन कलर इसके अन्य कुछ फीचर्स हैं. इतना ही नहीं इसमें आपको डुअल बैंड वाईफाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0, सिंगल USB 3.0 और USB 2.0 के साथ दो HDMI पोर्ट भी मिलते हैं. ऑडियो भी काफी दमदार है जहां कपको 10W के दो स्पीकर साथ मिलते हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव