Advertisement

सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग के लिए अहमदाबाद गए कार्तिक फिर फैंस ने घेरा

मुंबई: कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। जल्द ही कार्तिक आर्यन की ओटीटी फिल्म फ्रेडी स्ट्रीम होने वाली है। वहीं कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा में भी नजर आने वाले हैं। इन दिनों कार्तिक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है और इस सिलसिले में अहमदाबाद पहुंचे हैं। इस दौरान […]

Advertisement
सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग के लिए अहमदाबाद गए कार्तिक फिर फैंस ने घेरा
  • October 29, 2022 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। जल्द ही कार्तिक आर्यन की ओटीटी फिल्म फ्रेडी स्ट्रीम होने वाली है। वहीं कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा में भी नजर आने वाले हैं। इन दिनों कार्तिक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है और इस सिलसिले में अहमदाबाद पहुंचे हैं। इस दौरान एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

अहमदाबाद पहुंचे कार्तिक

कार्तिक आर्यन हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग के लिए अहमदाबाद गए हुए हैं।इस दौरान का एक वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। ये वीडियो अहमदाबाद की गलियों का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक के पीछे भारी संख्या में लोग भाग रहे हैं। कार्तिक जिस रास्ते से जा रहे हैं, उनके पीछे-पीछे फैंस की भीड़ साफ नजर आ रही हैं। कार्तिक को देख उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में फैंस ‘कार्तिक कार्तिक’ चिल्ला रहे हैं। फैंस का इतना प्यार देख कर अभिनेता के चेहरे पर ख़ुशी साफ झलक रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- फैंस का प्यार।

आशिकी 3 में दिखेंगे अभिनेता

‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ कई फ़िल्में लगी हैं। अब हाल ही में कार्तिक ने ‘आशिकी 3’ के लिए अनुराग बसु संग हाथ मिलाया है। कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म आशिकी-3 का ऐलान किया। जिसके बाद से ही उनकी लीडिंग लेडी को लेकर खबरे सुर्खियां बटोर रही हैं।

वर्कफ्रंट

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement