Advertisement

Twitter Policy: एलन मस्क बोले- ट्विटर की पॉलिसी में नहीं हुआ कोई बदलाव

Twitter Policy: नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए बॉस है। उन्होंने कंपनी की कमान अपने हाथों में लेते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को टर्मिनेट कर दिया। ट्विटर का मालिक बनने पर कई लोगों ने मस्क को बधाई दी है, जिसमें अमेरिका […]

Advertisement
Twitter Policy: एलन मस्क बोले- ट्विटर की पॉलिसी में नहीं हुआ कोई बदलाव
  • October 29, 2022 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Twitter Policy:

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए बॉस है। उन्होंने कंपनी की कमान अपने हाथों में लेते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को टर्मिनेट कर दिया। ट्विटर का मालिक बनने पर कई लोगों ने मस्क को बधाई दी है, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं।

माना जा रहा था कि मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर कर लिया जाएगा। लेकिन अब खुद एलन मस्क ने इसे लेकर ट्वीट किया है।

पॉलिसी में बदलाव नहीं

एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने ट्विटर की पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया है। ट्विटर पॉलिसी में बदलाव के कयासों पर टेस्ला सीईओ ने खुद ही विराम लगा दिया है।

चिड़िया आजाद हो गई

बता दें कि इससे पहले ट्विटर डील के पूरे होने के बाद एलन मस्क ने अपना पहला ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि चिड़िया आजाद हो गई। मस्क कई बार बोल चुके हैं कि वो एक ऐसा प्लेटफॉर्म चाहते हैं, जिसपर सभी सोच वाले लोग पूरी स्वतंत्रता के साथ अपने विचार रख सकें। इससे पहले मस्क ने अपना ट्विटर बायो बदलकर चीफ ट्वीट लिख दिया था।

पराग अग्रवाल की छुट्टी

ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने बड़ा एक्शन मोड लिया है। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और सीएफओ नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया है। बताया जा रहा है कि टेस्ला सीईओ ने पराग को ट्विटर हेडक्वार्टर से भी बाहर निकलवा दिया है।

होल्ड पर रखी थी डील

गौरतलब है कि इससे पहले कुछ मतभेद की वजह से मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड पर रख दिया था। उन्होंने स्पैम और फेक अकाउंट्स को लेकर डील पर रोक लगा दी थी। बता दें कि उन्होंने इसी साल 13 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था। मस्क ने 54.2 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है।

Advertisement