Advertisement

“जहाँ भी मूवमेंट नज़र आए, करो फायर’, जब UNSC बैठक में चला आतंकी का ऑडियो

नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की मुंबई में आतंकवाद पर मीटिंग हो रही है. इस मीटिंग में भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया. कई अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के सामने भारत ने मुंबई में साल 2008 हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर के उस ऑडियो क्लिप को चलाया, जिसमें […]

Advertisement
“जहाँ भी मूवमेंट नज़र आए, करो फायर’, जब UNSC बैठक में चला आतंकी का ऑडियो
  • October 28, 2022 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की मुंबई में आतंकवाद पर मीटिंग हो रही है. इस मीटिंग में भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया. कई अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के सामने भारत ने मुंबई में साल 2008 हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर के उस ऑडियो क्लिप को चलाया, जिसमें वो गोलियां चलाने की बात कर रहा था, मुंबई में दो दिनों तक चलने वाली UNSC की ये बैठक आज (शुक्रवार) से ही शुरू हुई है, बता दें मुंबई ताज पैलेस होटल में आयोजित की जा रही यूएनएससी की बैठक में भारत ने बताया कि हाफिज सईद, साजिद मीर, अब्दुल अल काफा, जकी-उर-रहमान लखवी, अब्दुल अजीज आदि आतंकियों ने 26/11 के आतंकी हमलों में बहुत ही ख़ास भूमिका निभाई थी.

ठोको फायर..

मुंबई में आज से दो दिवसीय UNSC बैठक का आयोजन किया गया है, इस बैठक में 26/11 के मास्टरमाइंड साजिद मीर पर रोक लगाने के लिए चीन पर बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए, भारत ने मीर का वो ऑडियो चलाया, जिसमें वह चाबड़ हाउस यानी नरीमन हाउस में आतंकवादियों को छतों पर घूम रहे लोगों पर गोलियां बरसाने के लिए कह रहा था. मीर की इस ऑडियो क्लिप में वो आतंकी से कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि, ”जहां भी आपको मूवमेंट नजर आए, उसपर तुरंत फायर ठोक दो, इस छत पर कोई चल रहा है या आ-जा रहा है तो ठोक दो उसे. उसे क्या पता वहां क्या हो रहा है.”

भारत ने खोली पाक की पोल

ऑडियो क्लिप सुनाने के बाद साजिद मीर पर पाकिस्तान के झूठे दावों को उजागर करते हुए कहा, “वह कोपेनहेगन में डेनिश अखबार, उसके संपादक और कार्टूनिस्ट को निशाना बनाने के लिए लश्कर के डेनमार्क प्रोजेक्ट में शामिल था, वो उस प्रोजेक्ट में वास्तुकार था. सौभाग्य से, उस हमले को समय से पहले ही विफल कर दिया गया, इसके बाद तो उसे लंबे समय तक मृत घोषित कर दिया गया था. यहां तक कि इस दावे की पुष्टि करने के लिए एक डीएनए परीक्षण भी किया गया, फिर गहन अंतरराष्ट्रीय जांच के चलते आखिरकार वो पकड़ा ही गया और एक आतंकी वित्तपोषण मामले में दोषी ठहराया गया.”

 

चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली

Putin on Modi: पुतिन ने जमकर की मोदी जी की तारीफ, बोले- ‘मोदी सच्चे देशभक्त…’

Advertisement