Advertisement

चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली

चिंतन शिविर: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज हरियाणा के सूरज कुंड में चल रहे दो दिवसीय चिंतन शिविर को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बंदूकवालों के साथ ही देश में कई कलमवाले नक्सली भी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सभी के लिए भी हमें कोई हल निकालना होगा। बता […]

Advertisement
चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली
  • October 28, 2022 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चिंतन शिविर:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज हरियाणा के सूरज कुंड में चल रहे दो दिवसीय चिंतन शिविर को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बंदूकवालों के साथ ही देश में कई कलमवाले नक्सली भी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सभी के लिए भी हमें कोई हल निकालना होगा। बता दें कि पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शिविर को संबोधित किया है।

तेजी से चुनौतियां बढ़ने वाली हैं

पीएम मोदी ने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर भारत जितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से भारत की चुनौतियां भी बढ़ने वाली है,विश्व की बहुत सारी ताकतें होंगी, जो नहीं चाहेगी कि उनके देश के संदर्भ में भारत सामर्थ्यवान बने।

देश विरोधी ताकते खड़ी हो रही हैं

पीएम ने आगे कहा कि देश के विरोध में जो ताकते खड़ी हो रही हैं जिस प्रकार हर चीज का उपयोग किया जा रहा है, सामान्य नागरिक की सुरक्षा के लिए, ऐसी किसी भी नकारात्मक शक्तियों के खिलाफ कठोर से कठोर बर्ताव ही हमारी जिम्मेदारी है।

कानून व्यवस्था से जुड़े सुधार हुए हैं

प्रधानमंत्री ने आगे कि बीते वर्षों में भारत सरकार के स्तर पर कानून व्यवस्था से जुड़े सुधार हुए हैं जिसने पूरे देश में शांति का वातावरण बनाने का काम किया है। बीते वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों ने भी देश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया है।

नई टेक्नोलॉजी पर काम करना होगा

पीएम मोदी ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना, एक चौबीस घंटे वाला काम है लेकिन किसी भी काम में ये भी आवश्यक है कि हम निरंतर प्रक्रियाओं में सुधार करते चलें, उन्हें आधुनिक बनाते चलें। साइबर क्राइम हो या फिर ड्रोन टेक्नोलॉजी का हथियारों और ड्रग्स तस्करी में उपयोग, इनके लिए हमें नई टेक्नोलॉजी पर काम करते रहना होगा।

NDRF के लिए लोगों में हैं सम्मान

चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एनडीआरएफ के लिए देशवासियों के मन में कितना सम्मान है। आपदा के समय जैसे ही NDRF-SDRF की टीम पहुंचती है, वैसे ही लोगों को संतोष होने लगता है कि अब एक्सपर्ट पहुंच गए हैं, अब ये अपना काम कर लेंगे।

बता दें कि इस शिविर में देश के सभी राज्यों के गृह सचिवों, डीजीपी, सशस्त्र सेना बलों और केंद्रीय सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement