Advertisement

10 साल बाद साथ दिखेंगे Riteish Deshmukh-Genelia D’Souza! फिर चलेगा हिट जोड़ी का जादू?

नई दिल्ली : पर्दे से अधिक अगर किसी कपल को असल में प्यार मिलता है तो वह है रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी. अब बात चाहे सोशल मीडिया फैंस की हो या बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की दोनों को हर जगह हिट कपल ट्रीटमेंट दिया जाता है. आज तक इस हिट जोड़ी को कम ही […]

Advertisement
10 साल बाद साथ दिखेंगे Riteish Deshmukh-Genelia D’Souza! फिर चलेगा हिट जोड़ी का जादू?
  • October 27, 2022 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पर्दे से अधिक अगर किसी कपल को असल में प्यार मिलता है तो वह है रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी. अब बात चाहे सोशल मीडिया फैंस की हो या बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की दोनों को हर जगह हिट कपल ट्रीटमेंट दिया जाता है. आज तक इस हिट जोड़ी को कम ही बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया है. साल 2012 में आई फिल्म तेरे नाल लव हो गया में दोनों साथ दिखाई दिए थे. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और फिर शादी के बाद जेनेलिया ने बिग स्क्रीन से दूरी बना ली.

एक दशक बाद साथ दिखेंगे

हालांकि दोनों कई बार टीवी पर दिखाई दिए लेकिन इस हिट जोड़ी के फैंस दोनों को साथ बिग स्क्रीन पर देखने के लिए आज भी तरस रहे हैं. अब ये इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है इस जोड़ी को एक बार फिर साथ देखने वालों की ख्वाहिश पूरी होने जा रही है. जहां पूरे 10 सालों बाद इस ऑफ स्क्रीन हिट जोड़ी का एक साथ कोई प्रोजेक्ट आने वाला है.

बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी जेनेलिया एक बार फिर कमबैक कर रही हैं. इस बार उनका कमबैक किसी हिंदी नहीं बल्कि मराठी फिल्म के साथ होने जा रहा है. जिसका पोस्टर हाल ही में अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

जेनेलिया का मराठी डेब्यू

इस फिल्म के साथ ही जेनेलिया मराठी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक काफी शानदार है. जिसमें रितेश को उनके फुल बियर्ड लुक में देखा जा सकता है. फिल्म का नाम वेड है जहां जेनेलिया का लुक काफी सिंपल दिखाई दे रहा है वहीं रितेश एक बार फिर रफ एंड टफ नज़र आ रहे हैं. मालूम हो इससे पहले जेनेलिया हिंदी, तमिल, तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन ये उनका पहला मराठी प्रोजेक्ट होगा. बता दें,इस जोड़ी ने एक साथ अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. जहां साल 2003 में आई फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ में दोनों साथ देखे गए थे.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement