Advertisement
  • होम
  • top news
  • क्या है ओडिशा का अर्चना नाग सेक्स स्कैंडल, जिसमें ED जांच की हो रही मांग

क्या है ओडिशा का अर्चना नाग सेक्स स्कैंडल, जिसमें ED जांच की हो रही मांग

भुवनेश्वर. ओडिशा की राजनीति में इस समय भूचाल आया हुआ है, दरअसल, यहाँ का अर्चना नाग सेक्स स्कैंडल इस समय खूब चर्चा में है. विपक्ष लगातार इस मामले को लेकर बीजू जनता दल (BJD) के कई नेताओं से जुड़े इस सनसनीखेज सेक्स स्कैंडल की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. इसी बीच खबर आ […]

Advertisement
क्या है ओडिशा का अर्चना नाग सेक्स स्कैंडल, जिसमें ED जांच की हो रही मांग
  • October 27, 2022 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भुवनेश्वर. ओडिशा की राजनीति में इस समय भूचाल आया हुआ है, दरअसल, यहाँ का अर्चना नाग सेक्स स्कैंडल इस समय खूब चर्चा में है. विपक्ष लगातार इस मामले को लेकर बीजू जनता दल (BJD) के कई नेताओं से जुड़े इस सनसनीखेज सेक्स स्कैंडल की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि इस हाईप्रोफाइल केस में अब और नए मोड़ आ सकते हैं और इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो सकती है. दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी ने ओडिशा पुलिस से इस मामले से जुड़ी प्राथमिकी की कॉपी मांगी है, वहीं पुलिस ने हाल ही में इस मामले में 26 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया था.

ये है मामला

इस मामले में भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी ने मंगलवार को कहा कि ईडी के अधिकारियों ने अर्चना नाग के पुराने साथ द्वारा दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी थी, दरअसल, इस महिला ने शिकायत की थी कि कुछ साल पहले अचर्ना नाग ने उसके ड्रिंक्स और खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था और फिर मौके का फायदा उठाकर उसकी कुछ अश्लील तस्वीर ली. इसके साथ ही उसपर ये भी आरोप है कि उन तस्वीरों का इस्तेमाल कर उसका सेक्स वीडियो बनाया गया और फिर उसकी मदद से लोगों को ब्लैकमेल किया गया, महिला ने आरोप लगाया कि अर्चना नाग महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर कर रही थी और फिर उनके ज़रिए अमीर और प्रभावशाली लोगों को ब्लैकमेल करती थी.

पुलिस ने अर्चना नाग के घर से उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेन ड्राइव और कंप्यूटर भी बरामद किए हैं, इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने कहा, “पुलिस मामले में वित्तीय लेनदेन और वित्तीय अनियमितताओं की भी जाँच नहीं कर सकती है, अब अगर इसमें निजी लोग शामिल हैं तो ईडी या आयकर विभाग मामले की जांच कर सकता है.” वहीं, ओडिशा पुलिस ने अर्चना नाग के बैंक अकाउंट की जानकारी लेने के लिए आरबीआई को भी पत्र लिख दिया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो अर्चना नाग और उनके पति जगबंधु चंद के खिलाफ दर्ज एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामला दायर करेगी, ईडी के मामला दर्ज करने के बाद उनके पास गिरफ्तारी करने, तलाशी और जब्ती करने के साथ-साथ अपराध की आय को अटैच करने का अधिकार होगा.

अर्चना की अकूत संपत्ति

बता दें कि मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने अर्चना नाग के घर की भी तलाशी ली, पुलिस अर्चना के महलनुमा इमारत, कई महंगी कारों के साथ-साथ एक घोड़े को देखकर हक्के-बक्के रह गए. अधिकारियों का कहना है कि ईडी अर्चना नाग और उसके पति को सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई हाई प्रोफाइल लोगों के पैसे मिले हैं ये नहीं इस बात का पता लगा सकती है. वहीं, पिछले महीने ओडिया फिल्म निर्माता अक्षय पारिजा द्वारा नाग और एक लड़की के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के बाद से ही अर्चना नाग के खिलाफ सवाल उठ रहे हैं.

अर्चना और BJD में सांठ-गांठ

बीते कुछ दिनों सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल के नेताओं के साथ अर्चना नाग की कई तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन इनमें से कोई भी नेता उनके खिलाफ कोई शिकायत करने नहीं आया, ऐसे में, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि एक बार ईडी ने जांच शुरू कर दी तो अर्चना नाग और राजनेताओं के बीच जो भी वित्तीय लेन-देन हुआ है वो सामने आ जाएगा.

 

भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक

T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल

 

Advertisement