नई दिल्ली : शर्मा जी की लग गई, देहाती डिस्को, खली बली जैसी फिल्में बनाने वाले भोजपुरी फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा इन दिनों मुश्किलों में फसते नज़र आ रहे हैं. जहां अभिनेत्री और टीवी एक्ट्रेस यास्मीन का आरोप है कि उनकी और किशोर की शादी हो चुकी है. दोनों ने करीब 9 साल पहले […]
नई दिल्ली : शर्मा जी की लग गई, देहाती डिस्को, खली बली जैसी फिल्में बनाने वाले भोजपुरी फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा इन दिनों मुश्किलों में फसते नज़र आ रहे हैं. जहां अभिनेत्री और टीवी एक्ट्रेस यास्मीन का आरोप है कि उनकी और किशोर की शादी हो चुकी है. दोनों ने करीब 9 साल पहले शादी की थी और अब कमल का मॉडल आयशा सुप्रिया मेमन के साथ अफेयर चल रहा है. यास्मीन का आरोप है कि जब उन्होंने कमल किशोर को रंगे हाथों पकड़ा तो उन्होंने यास्मीन को अपनी गाड़ी से कुचलने की कोशिश की।
मीडिया से बात करते हुए यास्मीन ने बताया कि एक रोज़ वह अपने पति कमल किशोर मिश्रा के घर गई थीं जहां उन्होंने कमल को गाड़ी में मॉडल आयशा के साथ रोमांस करते देखा. जब उन्होंने कार का शीशा खटखटा कर उन्हें बाहर आने को कहा तो उन्होंने अपनी गाड़ी मोड़ी और यास्मीन पर चढ़ा दी. इसे यास्मीन बुरी तरह से घायल हो गईं और उनका सिर तक फट गया. उनके सिर में तीन टाके आए जिसकी शिकायत उन्होंने अंबोली के पुलिस स्टेशन में करवाई है. यास्मीन का कहना है कि हद तो तब हो गई जब कमल गाड़ी से बाहर भी नहीं आए और उन्होंने देखा तक नहीं कि यास्मीन ज़िंदा हैं.
यास्मीन का आरोप है कि फिल्म निर्माता कमल दौलत के लालच में कई लड़कियों को फंसाकर उनका जीवन बर्बाद कर चुका है. यास्मीन का दावा है कि कमल किशोर मिश्रा ने आयशा के साथ भी शादी कर ली है. वह बताती हैं कि उनके पास इस बात का सबूत भी है कि दोनों ने 6 मार्च को शादी की है. दोनों ने उन्हें उनके घर से निकाल भी दिया. कमल ने एक रोज़ यास्मीन को उनके घर से तलाक, तलाक, तलाक! कहकर बेदखल कर दिया था. और वह आयशा सुप्रिया मेमन के साथ रहने लगे.
इतना ही नहीं यास्मीन ने बताया की दोनों की मुलाकात साल 2013 में एक भोजपुरी फिल्म के सेट पर हुई थी. जहाँ यास्मीन ने लिव इन में रहने पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी लेकिन कमल को उनसे शादी करनी थी. वह बताती हैं की साल 2014 में कमल किशोर मिश्रा ने उनसे मुस्लिम रीती रिवाज़ों के तहत शादी कर ली थी. जब दोनों की शादी हुई तो यास्मीन की एक बेटी भी थी. जिसपर कमल ने उन्हें विश्वास भी दिलाया कि वह यास्मीन और उनकी बेटी का ख्याल रखेंगे. यास्मीन ने दावा किया है कि उनके पास दोनों का निकाहनामा और वकील भी सबूत के तौर पर मौजूद है. यास्मीन का आरोप है कि अब फिल्म निर्माता उन्हें और उनकी बेटी को धमकियाँ भी दे रहा है. हालांकि पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज़ हो चुकी है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव