नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो ने रविवार को बदरपुर-फरीदाबाद मार्ग पर रेलगाड़ी का परीक्षण संचालन शुरू कर दिया. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस खंड पर प्रथम परीक्षण संचालन बदरपुर और ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के बीच शुरू किया गया है. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह […]
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो ने रविवार को बदरपुर-फरीदाबाद मार्ग पर रेलगाड़ी का परीक्षण संचालन शुरू कर दिया. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस खंड पर प्रथम परीक्षण संचालन बदरपुर और ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के बीच शुरू किया गया है. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी परीक्षण संचालन शुरू किए जाने के मौके पर मौजूद थे. बयान के मुताबिक, 13 किलोमीटर वाले इस खंड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और परीक्षण सफल रहने के बाद इस खंड को आम यात्रियों की सेवा के लिए खोला जा सकता है.
परीक्षण के दौरान पूरी सिग्नल प्रणाली की सख्ती से जांच होगी. बदरपुर से फरीदाबाद तक का पूरा मार्ग भूमि के ऊपर बना हुआ है. इस खंड पर नौ स्टेशन हैं, जिनमें सराय, एनएचपीसी चौक, मेवला महाराजपुर, सेक्टर-28, बडकल मोड़, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम चौक अजरोंडा, बाटा चौक और एस्कॉर्ट्स मुजेसर शामिल हैं. 2017 तक इस खंड में दो और स्टेशन-एनसीबी कॉलोनी और बल्लभगढ़ भी जोड़ दिए जाएंगे.
IANS