Advertisement

Toyota Innova के छूटे पसीने, Maruti ला रही है शानदार 7 सीटर कार, जानिए खासियत

Maruti Premium MPV Car: Maruti Suzuki और Toyota पार्टनरशिप के तहत कई सारी शानदार गाड़ियों का प्रोडक्शन कर चुकी है. Maruti की तरफ से अब ऐसी खबर है कि Maruti ने Toyota की गाड़ियों और पावरट्रेन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, हाल ही में Maruti ने अपनी Suzuki Grand Vitara […]

Advertisement
Toyota Innova के छूटे पसीने, Maruti ला रही है शानदार 7 सीटर कार, जानिए खासियत
  • October 25, 2022 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Maruti Premium MPV Car: Maruti Suzuki और Toyota पार्टनरशिप के तहत कई सारी शानदार गाड़ियों का प्रोडक्शन कर चुकी है. Maruti की तरफ से अब ऐसी खबर है कि Maruti ने Toyota की गाड़ियों और पावरट्रेन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, हाल ही में Maruti ने अपनी Suzuki Grand Vitara भी लॉन्च की थी. आपको बता दें कि Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota की ही Urban Cruiser Highrider पर बेस्ड मॉडल है..

अब हाल-फ़िलहाल की ख़बरों की मानें तो, Maruti अब अपनी एक बेहद शानदार MPV पर काम कर रही है. Maruti की MPV आने वाली Toyota Innova Highcross पर बेस्ड होगी. अब जैसा कि हम जानते हैं कि SUV और MPV सेगमेंट की गाड़ियों को मौजूदा समय में काफी लोकप्रियता मिल रही है. इसका असर कुछ ऐसा है कि इन गाड़ियों की बिक्री दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है. जैसा कि आपको मालूम होगा, SUV गाड़ियां आमतौर पर मजबूत इंजन और बॉडी के साथ आती है जबकि MPV उन गाड़ियों को कहा जाता है जो पैसेंजर एंड कमर्शियल दोनों यूज में आ जाती है. SUV और MPV दोनों गाड़ियां साइज में बड़ी होती है और इसमें एक बड़ी फैमिली आराम से सफर सकती है.

क्या कुछ मिलेगा इस गाड़ी में?

अब आपको बता दें कि Maruti की ये न्यू MPV हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश की जाएगी। इसके साथ ही Maruti Suzuki की ये गाड़ी TNGA-C आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी। बिक्री की बात करें तो इस गाड़ी की बिक्री नेक्सा सीरीज आउटलेट के जरिए की जाएगी। वहीं इस गाड़ी का स्टाइल Toyota Innova Highcross के मुकाबले थोड़ा अलग होगा।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट देखन को मिल सकती है और गाड़ी में फ्लैट फर्शबोर्ड के साथ ही ज्यादा इंटीरियर स्पेस मिलेगा। इस गाड़ी की लॉन्चिंग अगले साल तक होने की उम्मीद जताई जा रही है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement