नई दिल्ली. भारत ने जबरदस्त फिनिशर विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को चार विकेट से मात दी, इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत […]
नई दिल्ली. भारत ने जबरदस्त फिनिशर विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को चार विकेट से मात दी, इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया, आखिरी ओवर में ये मैच बहुत ही रोमांचक हो गया था. इस रोमांचक मैच में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन पर ही चार विकेट खो दिए थे, विकेट गिरने पर लोगों की आस भी टूट रही थी लेकिन कोहली-पांड्या की जोड़ी ने 113 रन की साझेदारी बुनकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
विराट कोहली की धुआंधार पारी के दम पर भारत ने मेलबर्न में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से मात दी है, आखिरी ओवर में भारत को 16 रन बनाने थे, मैच बहुत ही रोमांचक मोड़ पर था. भारत ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की है, विराट कोहली ने 53 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए, अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए हैं जबकि जीत का रन आर अश्विन ने बनाया. टीम इंडिया की इस जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी है. उन्होंने भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘जीतने की आदत जो है… आप पर गर्व है भारतीय टीम…जय हो.’
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मैच से ठीक पहले अपने और रोहित के रिश्तों पर बात की. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि रोहित और मेरा खेल को समझने और उसको खेलने का तरीका हमेशा से ही एक जैसा रहा है. बता दें कि ये दोनों ही स्टार खिलाड़ी एक-दूसरे की कप्तानी में खेल चुके हैं, रोहित काफी लंबे समय तक विराट की कप्तानी में उप-कप्तान के पद पर थे, अब वह भारतीय टीम के कप्तान हैं.
India vs Pakistan Playing XI: इन खिलाड़ियों के साथ मेलबर्न में उतरी है भारत और पाकिस्तान की टीम