नई दिल्ली. आए दिन सड़क हादसे की खबर आती रहती है, आज के समय में सड़क हादसे आम हो गए हैं. अब सड़क पर चलना खतरे से खाली रह ही नहीं गया है. खासकर उन सड़कों पर, जहां बड़ी संख्या में गाड़ियां हमेशा आती-जाती रहती हैं, ऐसे में अगर आप सड़क पर पैदल चल रहे […]
नई दिल्ली. आए दिन सड़क हादसे की खबर आती रहती है, आज के समय में सड़क हादसे आम हो गए हैं. अब सड़क पर चलना खतरे से खाली रह ही नहीं गया है. खासकर उन सड़कों पर, जहां बड़ी संख्या में गाड़ियां हमेशा आती-जाती रहती हैं, ऐसे में अगर आप सड़क पर पैदल चल रहे हैं तो बहुत ज्यादा संभलकर चलें और अगर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं, फिर तो आपको बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है. वैसे बच्चों के मामले में तो हमेशा ही ज्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है. आपने देखा होगा कि बच्चे कई बार सड़क पर निकल पड़ते हैं और अपनी जान को ही खतरे में डाल देते हैं. ऐसे में, सोशल मीडिया पर एक बच्ची का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
जाको राखे सईंया मार सके ना कोय।
यकीन करना मुश्किल है कि बच्ची ऐसे हादसे मे बच गयी.
अभिभावक और वाहन चालाक दोनों ने घोर लापरवाही बरती जिसका नतीजा बच्ची के लिए प्राणघातक हो सकता था… pic.twitter.com/ng5gLZ8b2s
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) October 21, 2022
दरअसल, इस वीडियो में एक बच्ची सड़क हादसे का शिकार हो जाती है, उसके ऊपर एक कार चढ़ जाती है लेकिन फिर भी बच्ची को एक खरोंच तक नहीं आती. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्ची साइकल से जा रही है, फिर अचानक एक कार आती है और उसे टक्कर मारती है. इस टक्कर में बच्ची कार के नीचे दब जाती है. फिर बच्ची कार के नीचे से सुरक्षित बाहर निकल जाती है. बच्ची का इस तरह कार से सही सलामत बच के निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है, वह आराम से कार के नीचे निकल कर भाग जाती है, लेकिन ये हादसा वाकई रूह कंपा देने वाला है.
ये दिल दहला देने वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है, साथ ही लिखा है- ‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोई. यकीन करना मुश्किल है कि बच्ची इस तरह के हादसे से सही सलामत बच गई.’
इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं
PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला