Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब Netflix का पासवर्ड शेयर करने पर भी चुकाने पड़ेंगे पैसे! पढ़ें खबर

अब Netflix का पासवर्ड शेयर करने पर भी चुकाने पड़ेंगे पैसे! पढ़ें खबर

Netflix: Netflix दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. हाल-फिलहाल में ये OTT प्लेटफॉर्म अपने प्राइवेसी पॉलिसी और नियमों में कई सारे बदलाव कर रहा है. इन बदलावों में से कई सारे बदलाव ऐसे हैं जो लोगों के लिए बेहद फ़ायदेमंद हैं जबकि कुछ ऐसे भी है जिनसे लोगों को थोड़ी दिक्कत का सामना […]

Advertisement
अब Netflix का पासवर्ड शेयर करने पर भी चुकाने पड़ेंगे पैसे! पढ़ें खबर
  • October 20, 2022 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Netflix: Netflix दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. हाल-फिलहाल में ये OTT प्लेटफॉर्म अपने प्राइवेसी पॉलिसी और नियमों में कई सारे बदलाव कर रहा है. इन बदलावों में से कई सारे बदलाव ऐसे हैं जो लोगों के लिए बेहद फ़ायदेमंद हैं जबकि कुछ ऐसे भी है जिनसे लोगों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसे में अगर आप भी Netflix चलाते हैं लेकिन आप इसे होशियारी से चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. तो जैसा कि हमने आपको बताया Netflix के सभी इन्डायरेक्ट यूज़र्स के लिए एक बुरी खबर है. यानी कि वो लोग जो अपने परिवार में किसी से या फिर अपने किसी दोस्त के अकाउंट से पासवर्ड लेकर नेटफ्लिक्स देखते हैं.

 

ऐसा इसलिए क्योंकि Netflix अपना के नया फीचर जारी करने वाला है जिससे कि पासवर्ड शेयर करना भी एक पेड फीचर के तहत आएगा। ऐसे में अगर आप अपने Netflix अकाउंट का पासवर्ड अपने किसी दोस्त या फैमिली में किसी के साथ शेयर करते थे तो अब आपको इसके भी एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे..

 

Netflix का बड़ा झटका!

जैसा कि पहले होता था कि Netflix के किसी शो या मूवी को देखने के लिए हम अपने दोस्तों या जानने वाले से उसका पासवर्ड मांग कर Netflix यूज कर लेते थे लेकिन अब ऐसा करने पर आपको पैसे चुकाने पड़ जाएंगे।

 

कब आएगा ये फीचर

 

बता दें कि Netflix अगले साल यानी कि साल 2023 से इस नए नियम को जारी कर देगा। इस नियम के तहत अपने Netflix अकाउंट का पासवर्ड शेयर करने वालों को एक सब-अकाउंट क्रीएट करना पड़ेगा जिसके अलग से पैसे चुकाने पड़ेंगे। इसकी कीमत $3-$4 यानी कि 250-330 रुपये के बीच तक हो सकती है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement