मैक्सिको. मैक्सिको के प्रशांत तट पर आए पेट्रीशिया तूफान के कारण दर्जनों घर तबाह हो चुके हैं और लैंडस्लाइड होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ गया है. तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 165mph (270kph) थी. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़, तूफान देश का एक बड़ा हिस्सा सुरक्षित बच गया है और ये तूफान उत्तर की ओर बढ़ते हुए पहले से कमजोर हो गया है.
270kph की हवाओं ने चमेला गांव में कम से कम 40 परिवारों के घर ध्वस्त कर दिये। मेक्सिको में राहत कार्य चल रहा है. मेक्सिको के पएट्रो वालार्ता और मंजैनिलो जैसे इलाकों से 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. हालांकि तूफान की रफ़्तार पहले से कम हुई है. वेदर एक्सपर्ट्स की मानें तो खतरा अभी टला नहीं है.