Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Gujarat Election : AAP ने 20 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की

Gujarat Election : AAP ने 20 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की

गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तैयारियां जोरों पर है जहां इसी कड़ी में पार्टी ने गुरुवार अपने 20 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. इस सूची में जिन 20 उम्मीदवारों के नाम हैं उनमें रापड़ से अंबा भाई पटेल, वड़गाम से दलपत भाटिया, मेहसाना से भगत पटेल, वीजापुर […]

Advertisement
Gujarat Election : AAP ने 20 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की
  • October 20, 2022 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तैयारियां जोरों पर है जहां इसी कड़ी में पार्टी ने गुरुवार अपने 20 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. इस सूची में जिन 20 उम्मीदवारों के नाम हैं उनमें रापड़ से अंबा भाई पटेल, वड़गाम से दलपत भाटिया, मेहसाना से भगत पटेल, वीजापुर से चिराग भाई पटेल, भिलोड़ा से रूप सिंह भगोरा, बयद से चुन्नी भाई पटेल, प्रांतिज से अल्पेश पटेल, घटलोडिया से विजय पटेल, जूनागढ़ से चेतन गजेरा, बोरसद से मनीष पटेल, अंकलव से गजेंद्र सिंह, उमरेठ से अंबरीश भाई पटेल, कपाड़वंज से मनुभाई पटेल, संतरामपुर से पर्वत वगोदिया फौजी, दाहोद से प्रो. दिनेश मुनिया, मंजालपुर से विराल पांचाल, सूरत नॉर्थ से महेंद्र नावड़िया, डंग से एडवोकेट सुनील गमिट, वलसाड़ से राजू मर्चा का नाम शामिल है.

पूरी ताकत से उतरेगी AAP

बता दें कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, अब राज्य में AAP इस बार पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. यही वजह है कि AAP संयोजक केजरीवाल लगातार गुजरात का लगातार दौरा कर रहे हैं. इसके साथ पंजाब में AAP की सरकार बनने के बाद योजनाओं के धरातल पर लाने के दावे किए जा रहे हैं. केजरीवाल गुजरात में भी अपना दिल्ली मॉडल पेश कर रहे हैं.

सियासत के लिए गरमा-गर्मी

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पहले ही पंजाब और दिल्ली में जीत हासिल कर चुकी है. अगर वह गुजरात में भी अपना पैर जमा लेगी तो यकीनन ये एक बड़ी जीत होगी. इस बीच भाजपा भी गुजरात चुनाव को लेकर काफी सक्रिय है. जहां भाजपा ने अपना पूरा पला तैयार कर लिया है. वर्तमान में नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कई बड़ी योजनाओं की सौगात प्रदेश के लोगों को दी है. इसी कड़ी में नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के बड़े नेता भी गुजरात में भाजपा का सिक्का फिर जमाने के लिए सामने आएँगे. इस समय गुजरात की सत्ता को लेकर सभी पार्टियां भरपूर तैयारी के साथ मैदान में दिखाई देने वाली हैं. इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए अपनी छठी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement