करनाल : दुष्कर्म के दोषी गुरमीत राम रहीम इस समय जेल से पैरोल पर बाहर हैं. बाहर आते ही उन्होंने अपना ऑनलाइन सत्संग करवाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश के बागपत से 18 अक्टूबर को गुरमीत ने एक ‘वर्चुअल सत्संग’ का आयोजन किया था. इस दौरान हरियाणा पंचायत चुनाव का शोर सबसे ज़्यादा रहा. […]
करनाल : दुष्कर्म के दोषी गुरमीत राम रहीम इस समय जेल से पैरोल पर बाहर हैं. बाहर आते ही उन्होंने अपना ऑनलाइन सत्संग करवाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश के बागपत से 18 अक्टूबर को गुरमीत ने एक ‘वर्चुअल सत्संग’ का आयोजन किया था. इस दौरान हरियाणा पंचायत चुनाव का शोर सबसे ज़्यादा रहा. इस कार्यक्रम में बड़े-बड़े भाजपा नेताओं ने भी हाजिरी लगाई. साथ ही इस ऑनलाइन कार्यक्रम में पंचायत चुनाव के उम्मीदवार भी पहुंचे और जीत के लिए राम रहीम से ‘आशीर्वाद’ लिया.
रेप के दोषी राम-रहीम से ऑनलाइन संवाद करते हुए करनाल की बीजेपी से मेयर रेणु बाला गुप्ता का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में बीजेपी नेत्री राम रहीम को ‘पिताजी’ कहकर संबोधित कर रही हैं. बता दें, कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं में करनाल नगर निगम की मेयर रेणु बाला गुप्ता, बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, डिप्टी मेयर नवीन कुमार और सीनियर डिप्टी मेयर राजेश कुमार शामिल रहे. मेयर रेणु ने गुरमीत से फोन पर बात करते हुए कहा कि “पिताजी का आशीर्वाद बना रहे. पहले भी आप करनाल आए थे और जो स्वच्छता का संदेश आपने दिया था, उससे करनाल का विकास हुआ. आगे भी आप करनाल आकर इसे आगे बढ़ाएं, और सबको अपना आशीर्वाद दें.’ मेयर को जवाब देते हुए राम रहीम ने कहा, ” आप सभी को बहुत आशीर्वाद कि आप सब जिम्मेदार लोग पूरे देश को चमकाएं और आगे लेकर जाएं.”
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को उस समय पैरोल दी गई है, जब कुछ समय बाद ही हरियाणा में पंचायत चुनाव करवाए जाने हैं. इसके अलावा करनाल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विधानसभा सीट भी रही है. इस लिहाज से भी हरियाणा सरकार ने गुरमीत राम रहीम को पैरोल देने को ‘रूटीन प्रक्रिया’ कहा है. बता दें, राम रहीम को साल 2017 में रेप का दोषी ठहराया गया था. जहां उन्हें फिलहाल 40 दिनों की पैरोल दी गई है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव