Ajmer : डिवाइडर से टकराकर पलटी सवारियों से भरी बस, ड्राइवर मौके से फरार

अजमेर : अजमेर जिले के जवाजा में तेज गति से आ रही एक बस हादसे का शिकार हो गई. जहां ओवर स्पीडिंग की इस घटना में बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जानकारी के अनुसार इस बस में करीब 50 सवारियां सवार थीं. जहां 40 यात्रियों को चोट आई हैं. हादसा होने के बाद बस […]

Advertisement
Ajmer : डिवाइडर से टकराकर पलटी सवारियों से भरी बस, ड्राइवर मौके से फरार

Riya Kumari

  • October 20, 2022 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अजमेर : अजमेर जिले के जवाजा में तेज गति से आ रही एक बस हादसे का शिकार हो गई. जहां ओवर स्पीडिंग की इस घटना में बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जानकारी के अनुसार इस बस में करीब 50 सवारियां सवार थीं. जहां 40 यात्रियों को चोट आई हैं. हादसा होने के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकालकर नज़दीकी अस्पताल भेज दिया है. जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

40 सवारियां घायल

बस की इस टक्कर से सड़क का रास्ता जाम हो गया जहां यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ा. गुरुवार को हुई इस घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया और यातायात सुचारू कराया। जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब तीन बजे अहमदाबाद से करौली के लिए जा रही बस के साथ हुआ. निजी बस को ड्राइवर काफी तेजी से लेकर जा रहा था.

 

इस दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और बस हादसे का शिकार हो गई. टक्कर की सूचना पाते ही जवाजा पुलिस मौके पर पहुंची। 40 सवारियों का जवाजा अस्पताल में उपचार करावाया जा रहा है. घटना की शिकार हुई इस बस को फिलहाल जब्त कर लिया गया है. साथ ही फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. आशंका है कि ड्राइवर की लापरवाही से ही बस हादसे का शिकार हुई है. पुलिस फिलहाल ड्राइवर की तलाश में है.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement