मुंबई : महाराष्ट्र ATS का बड़ा एक्शन सामने आया है. जहां पीएफआई पनवेल सचिव समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये गिरफ्तारी तब हुई जब ATS को पनवेल में उनकी बैठक की सूचना मिली. आज सभी को पनवेल कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसारी इसमें एक्पेंशन कमिटी सदस्य और सेक्रेटरी […]
मुंबई : महाराष्ट्र ATS का बड़ा एक्शन सामने आया है. जहां पीएफआई पनवेल सचिव समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये गिरफ्तारी तब हुई जब ATS को पनवेल में उनकी बैठक की सूचना मिली. आज सभी को पनवेल कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसारी इसमें एक्पेंशन कमिटी सदस्य और सेक्रेटरी शामिल है.
Maharashtra ATS arrested PFI Panvel secretary & 2 other members of the banned organisation after they received information of their meeting in Panvel. Anti-Terrorism Squad is further probing the said crime: ATS
— ANI (@ANI) October 20, 2022
ATS की ये बड़ी कार्रवाई गुरुवार को देखने को मिली. जहां महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने रायगढ़ जिले के पनवेल से पीएफआई के तीन कार्यकर्ताओं को पकड़ा है. एक अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोगों में प्रतिबंधित संगठन की राज्य विस्तार समिति का एक स्थानीय सदस्य, स्थानीय इकाई का एक सचिव और दो अन्य कार्यकर्ता हैं. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ PFI पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद ATS को पनवेल में संगठन के दो पदाधिकारियों और कुछ कार्यकर्ताओं की बैठक होने की जानकारी मिली थी.
बैठक की जानकारी मिलते ही एटीएस की एक टीम मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित पनवेल में छापेमारी करने पहुंची. यहां से टीम ने पीएफआई के चार कार्यकर्ताओं को धर पकड़ा. अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चारों से पूछताछ के बाद, कठोर गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया. सभी को मुंबई में एटीएस की कालाचौकी इकाई में दर्ज मामले के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि सरकार ने बीते महीने पीएफआई और उसके कई सहयोगी संगठनों पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकी समूहों संबंध होने का आरोप लगाया था. साथ ही इस संगठन को 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. पीएफआई से कथित रूप से जुड़े 250 से अधिक लोग कई राज्यों में की गई छापेमारी में पकड़े भी गए हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव