Advertisement

Vaishali Takkar Suicide: वैशाली ठक्कर का थ्रोबैक वीडियो हो रहा वायरल, कहा- जिंदगी बहुत कीमती है

Vaishali Takkar Suicide नई दिल्ली : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के आत्महत्या की खबर सामने आने पर टेलीविज़न इंडस्ट्री सदमे में है। टीवी का सबसे फेमस शो ‘ससुराल सिमर का’ का में सिमर की बेटी ‘अंजली’ के रोल में थी। एक्ट्रेस ने इंदौर में 16 अक्टूबर रविवार के दिन फांसी लगा कर अपनी जान दे […]

Advertisement
Vaishali Takkar Suicide: वैशाली ठक्कर का थ्रोबैक वीडियो हो रहा वायरल, कहा- जिंदगी बहुत कीमती है
  • October 19, 2022 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Vaishali Takkar Suicide

नई दिल्ली : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के आत्महत्या की खबर सामने आने पर टेलीविज़न इंडस्ट्री सदमे में है। टीवी का सबसे फेमस शो ‘ससुराल सिमर का’ का में सिमर की बेटी ‘अंजली’ के रोल में थी।

एक्ट्रेस ने इंदौर में 16 अक्टूबर रविवार के दिन फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। लेकिन मौत से चार हफ्ते पहले वैशाली ने फैन्स से कहा था कि जिंदगी बहुत कीमती है, इसके साथ कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

वीडियो हो रहा वायरल

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर रविवार को सुसाइड कर लिया है। मौत के तीन दिन बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस वीडियो के माध्यम से वो लोगों को जिंदगी के खूबसूरत होने की नसीहत देती हैं। इसके साथ ही वो लोगों से अपनी जिंदगी को बेकार न करने की अपील भी करती हैं।

लाइफ बहुत कीमती है- वैशाली

टीवी एक्ट्रेस वैशाली एक्टिंग के साथ-साथ अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती थीं। एक्ट्रेस ने सुसाइड के तीन हफ्ते पहले एक वीडियो अपने चैनल पर अपलोड की थी।

20 सितंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हुए इस शॉर्ट वीडियो में वैशाली ने बताया- ‘ये जो लाइफ है न दोस्त, ये बहुत ज्यादा कीमती है। तुम लोगों के फालतू के पचड़ों के कारण लाइफ खराब की हुई है।’

राहुल नवलानी हुआ गिरफ्तार

वैशाली टक्कर सुसाइड केस में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में साफ़ लिखा था कि वो राहुल और उसकी पत्नी दिशा की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रही हैं. वैशाली टक्कर की मौत ने उनके परिवार समेत पूरी टेलीविज़न इंडस्ट्री को झंकझोर के रख दिया है.

30 साल की उम्र में वैशाली ने इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली, हमेशा हंसने-मुस्कुराने वाली वैशाली काफी मुश्किल में थीं और अंत में उन्होंने इन मुश्किलों से तंग आकर अपनी ज़िन्दगी ही खत्म कर दी.

Vaishali Thakkar Suicide: वैशाली ठक्कर की 20 अक्टूबर को होने वाली थी शादी, राहुल ने तुड़वा दी ?

Vaishali Takkar Suicide : पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं वैशाली? लेकिन तब..

Advertisement