Advertisement

10 years of Alia Bhatt : कम स्क्रीन तो कभी कम टाइम की वजह से आलिया ने ठुकराई ये ब्लॉकबस्टर्स

नई दिल्ली : इस समय बॉलीवुड में किसी अभिनेत्री का नाम टॉप पर है तो वह हैं आलिया भट्ट. ये साल उनके लिए काफी शानदार रहा है जहां इस साल उन्होंने डूबते हुए बॉलीवुड को दो बड़ी हिट्स दीं तो वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट ने अपने निजी जीवन में भी दो बड़े स्टेप्स उठाए. […]

Advertisement
10 years of Alia Bhatt : कम स्क्रीन तो कभी कम टाइम की वजह से आलिया ने ठुकराई ये ब्लॉकबस्टर्स
  • October 19, 2022 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय बॉलीवुड में किसी अभिनेत्री का नाम टॉप पर है तो वह हैं आलिया भट्ट. ये साल उनके लिए काफी शानदार रहा है जहां इस साल उन्होंने डूबते हुए बॉलीवुड को दो बड़ी हिट्स दीं तो वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट ने अपने निजी जीवन में भी दो बड़े स्टेप्स उठाए. इसी साल उन्होंने अपने लव ऑफ द लाइफ अभिनेता रणबीर कपूर से शादी की और अब जल्द ही आलिया माँ भी बनने जा रही हैं. एक और मायने में ये साल आलिया भट्ट के लिए काफी ख़ास है.

 

दरअसल इस साल आलिया ने इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. आज ही के दिन आलिया की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर रिलीज़ हुई थी. इसके बाद तो जैसे आलिया के करियर में हिट्स की झड़ी लग गई. हालांकि ये झड़ी थोड़ी और लंबी हो सकती थी अगर आलिया कुछ फिल्मों को हां कर देती. आइए बताते हैं वो फिल्में जिन्हें करने से आलिया भट्ट ने पहले इनकार कर दिया था लेकिन बाद में वह ब्लॉक बस्टर साबित हुईं.

शेरशाह

बीते साल रिलीज़ हुई शेरशाह के लिए पहले आलिया भट्ट का नाम सामने आया था. इस फिल्म में कियारा की जगह आलिया को सिद्धार्थ के साथ जोड़ी बनाने के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. बाद में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ की यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.

 

‘नीरजा’ (Neerja)

ये फिल्म नीरजा भानोट की बायोपिक है. सोनम कपूर ने कम ही ऐसी फिल्में बॉलीवुड को दी है जिसे लेकर उनकी खूब तारीफ की जाती है. उन्हें की फिल्म में से एक है नीरजा. जहां इस रोल के लिए पहले आलिया भट्ट को ऑफर मिला था. हालांकि प्रोड्यूसर आलिया की हाइट को लेकर थोड़ा असहज थे. जब ये बात उनके कानों तक आई तो उन्होंने खुद इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया.

‘गोलमाल अगेन’

रोहित शेट्टी की सबसे हिट सीरीज ‘गोलमाल अगेन’ में सबसे पहले आलिया भट्ट को ही अप्रोच किया गया था. फिल्म में परिणीति चोपड़ा को देखा गया लेकिन रोहित शेट्टी की पहली पसंद आलिया ही थीं. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट से कुछ हफ्ते पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement