Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vaishali Takkar Suicide : पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं वैशाली? लेकिन तब..

Vaishali Takkar Suicide : पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं वैशाली? लेकिन तब..

इंदौर. शाली ठक्कर की मौत ने उनके परिवार समेत पूरी टेलीविज़न इंडस्ट्री को झंकझोर के रख दिया है. 30 साल की उम्र में वैशाली ने इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली, हमेशा हंसने-मुस्कुराने वाली वैशाली काफी मुश्किल में थीं और अंत में उन्होंने इन मुश्किलों से तंग आकर अपनी ज़िन्दगी ही खत्म कर […]

Advertisement
  • October 18, 2022 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंदौर. शाली ठक्कर की मौत ने उनके परिवार समेत पूरी टेलीविज़न इंडस्ट्री को झंकझोर के रख दिया है. 30 साल की उम्र में वैशाली ने इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली, हमेशा हंसने-मुस्कुराने वाली वैशाली काफी मुश्किल में थीं और अंत में उन्होंने इन मुश्किलों से तंग आकर अपनी ज़िन्दगी ही खत्म कर दी. वैशाली की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके तमाम पुराने वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं, इसमें से एक वीडियो ऐसा है जिसमें अभिनेत्री फांसी लगाने की कोशिश कर रही हैं. ये वीडियो भी अब तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

वीडियो में क्या है ?

इस वीडियो में एक्ट्रेस एक्टिंग करती नज़र आ रही है, वीडियो में एक आवाज़ भी आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि मुझे आज तक किसी ने नहीं कहा कि तुम मेरी जिंदगी हो…शायद मैं किसी की मौत हूँ, इस दौरान वैशाली अपने गले में पर्दे से फंदा लगाती हैं. वैसे तो देखने में यह एक फनी वीडियो लग रहा है, लेकिन फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ में काफी परेशानी चल रही थी, जब उन्होंने इस वीडियो को बनाया था.

दान की गई वैशाली की आँखें

वैशाली काफी खुशमिज़ाज इंसान थीं, वो अपने घर में सबकी लाड़ली थी. अब एक्ट्रेस के बारे में उनके कजिन ब्रदर ने एक ऐसी बात बताई है, जिसे जानकर आप भी वैशाली की नेकी के फैन हो जाएंगे. दरअसल, वैशाली के कजिन ने बताया कि उन्हें अपनी आंखें बहुत पसंद थीं. वैशाली अक्सर कहती थीं कि मरने के बाद वो अपनी आंखों को दान करना चाहती हैं, इस बारे में उन्होंने माता-पिता से बात भी की थी. ऐसे में, वैशाली के माता-पिता कैसे अपनी बेटी की इच्छा पूरी न करते, उन्होंने रविवार को एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार से पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को उनकी आँखें दान कर दी, ताकि कोई उनकी खूबसूरत आंखों से इस दुनिया को देख सके.

 

IND vs PAK: 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित

सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं त्योहार पर न हो जाएं ठगी का शिकार

 

Advertisement