Advertisement

जालंधर में दिल दहला देने वाला मामला, पत्नी-बच्चे समेत सास-ससुर को ज़िंदा जलाया

चंडीगढ़. पंजाब के जालंधर के महितपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहाँ नशे के आदी एक युवक ने अपने सास-ससुर, पत्नी और दो बच्चों समेत पूरे परिवार को ज़िंदा जला दिया. ये वारदात सोमवार देर रात की बताई जा रही है, इस मामले में एसपी सर्बजीत सिंह बाहिया ने बताया […]

Advertisement
जालंधर में दिल दहला देने वाला मामला, पत्नी-बच्चे समेत सास-ससुर को ज़िंदा जलाया
  • October 18, 2022 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़. पंजाब के जालंधर के महितपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहाँ नशे के आदी एक युवक ने अपने सास-ससुर, पत्नी और दो बच्चों समेत पूरे परिवार को ज़िंदा जला दिया. ये वारदात सोमवार देर रात की बताई जा रही है, इस मामले में एसपी सर्बजीत सिंह बाहिया ने बताया कि हत्या का आरोपी दामाद कालि फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस तरह रची साज़िश

जानकारी के मुताबिक, बीठला की महिला की शादी खुरशैदपुर के युवक से हुई थी, और उसके पति को नशे की गंदी लत थी. इस वजह से दोनों के बीच मनमुटाव होता रहता था, लड़ाई के चलते नाराज महिला अपने मायके आई हुई थी. तभी सोमवार रात को उसका पति कालि उसे लेने आया, उस दिन कालि अपने ससुराल में ही रुक गया और रात में सोते समय उसने घर के बाहर ताला लगाया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिससे उसकी पत्नी, दो बच्चों और सास-ससुर सभी की मौके पर मौत हो गई है.
फ़िलहाल, पुलिस ने सभी शवों को सिविल अस्पताल नकोदर में भेज दिया है, वहीं थाना प्रमुख बलराज सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश भी की जा रही है.

बेशर्मी से नहीं बाज़ आया आरोपी

सोमवार रात जिस समय पूरा परिवार सोया हुआ था उसी समय कालि ने कमरे को बाहर से लॉक कर दिया और बाहर निकलकर घर में आग लगा दी. आग लगने और लोगों की चीख-पुकार का भी काली को तरस नहीं आया, उसने अपनी आंखों के सामने ही अपनी पत्नी, बेटी, बेटा, सास और ससुर को जिंदा जला दिया. पड़ोसियों के मुताबिक कालि ने आग लगाने के बाद खुद ही चिल्लाते हुए ये कबूल भी किया कि उसने ही आग लगाई है और इसके बाद आरोपी फरार हो गया. फ़िलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

 

 

IND vs PAK: 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित

सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं त्योहार पर न हो जाएं ठगी का शिकार

Advertisement