नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को एक और बड़ा तोहफा दे दिया है, दरअसल बीते दिन ही प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी की, अब इसके बाद मोदी कैबिनेट ने गेहूं सहित 6 रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को बढ़ा दिया है. […]
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को एक और बड़ा तोहफा दे दिया है, दरअसल बीते दिन ही प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी की, अब इसके बाद मोदी कैबिनेट ने गेहूं सहित 6 रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को बढ़ा दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने 2022-23 के लिए रवि फसलों के लिए एमएसपी निर्धारित की है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गेहूं की एमएसपी पर 110 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, और गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपये क्विंटल कर दिया गया है, इसी तरह जौ की एमएसपी में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, इसके साथ ही जौ की एमएसपी 1735 रुपये प्रित क्विंटल कर दी गई है.
इसी कड़ी में चने की एमएसपी में 105 रुपये की बढोतरी की गई है, अब इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 5335 रुपये क्विंटल हो गया है. जबकि, मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 500 की बढ़ोतरी के साथ 6000 रुपये क्विंटल हो गया है, इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरसों की एमएसपी में 400 रुपए की वृद्धि की गई है.
बता दें कि जून के महीने में केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर मंजूरी दे दी थी, उस समय केंद्रीय कैबिनेट ने 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान की MSP को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था. इसी तरह कई अन्य खरीफ फसलों की भी MSP बढ़ा दी गई थी. सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिली थी, और अब फिर से एमएसपी बढ़ाकर सरकार ने किसानों को दिवाली तोहफा दिया है. दरअसल, जून में कैबिनेट की बैठक में खरीफ की 14 फसलों की 17 वैरायटियों की नई MSP को मंजूरी दी गई थी. तिल की MSP 523 रु, तुअर और उड़द दाल की MSP 300 रुपए बढ़ा दी गई थी. धान (सामान्य) की MSP 1,940 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,040 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई थी, ऐसे में MSP का बजट बढ़कर 1 लाख 26 हजार कर दिया गया था.
IND vs PAK: 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित
सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं त्योहार पर न हो जाएं ठगी का शिकार