Advertisement

SRI vs UAE: ‘ करो या मरो ‘ मुकाबले में ये होगी श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। 2014 की वर्ल्ड चैंपियन रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में अफना दूसरा क्वालीफायर मुकाबला यूएई के साथ खेलने वाली है। श्रीलंका को पहले मैच में नामीबिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। पहला मुकाबला हारा श्रीलंका हार के साथ टूर्नामेंट का शुरूआत करने वाली श्रीलंकाई टीम को अपना दूसरा क्वालीफायर मुकाबला […]

Advertisement
SRI vs UAE: ‘ करो या मरो ‘ मुकाबले में ये होगी श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
  • October 18, 2022 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। 2014 की वर्ल्ड चैंपियन रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में अफना दूसरा क्वालीफायर मुकाबला यूएई के साथ खेलने वाली है। श्रीलंका को पहले मैच में नामीबिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी।

पहला मुकाबला हारा श्रीलंका

हार के साथ टूर्नामेंट का शुरूआत करने वाली श्रीलंकाई टीम को अपना दूसरा क्वालीफायर मुकाबला यूएई के साथ खेलना है। यह दोनों टीमों के लिए करो या मरो मुकाबला साबित होने वाला है। बता दें की 16 अक्टूबर को नामीबिया ने श्रीलंका को हरा कर बहुत बड़ा उलटफेर किया था।

सुपर-12 के नजदीक नामीबिया

बता दें कि नामीबिया अपने पहले मुकाबले में 2014 की विश्व चैंपियन और 2022 की एशिया कप विजेता टीम श्रीलंका को मात देकर बड़ा उलटफेर किया है। इसी के साथ ये टीम अपने अंक तालिका में 2 अंकों को इजाफा करते हुए +2.750 नेट रननेट के साथ ग्रुप में टॉप पर बना हुआ है। अगर नामीबिया ये मुकाबला जीत जाती है तो वो सुपर 12 में शामिल हो जाएगी।

गाबा के मैदान में होगा मैच

श्रीलंकाई टीम टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप में अपना क्वालीफायर पहला मुकाबला नामीबिया के खिलाफ हार चुकी है। अब इसको दूसरे मुकाबले में यूएई से भिड़ना है। ये श्रीलंका के लिए करो या मरो मुकाबला साबित होने वाला है। श्रीलंका बनाम यूएई का ये मैच दोपहर 1.30 बजे गाबा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, पैथुम निसांका, दनुष्का गुनातिलका, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, दुश्मांथा चमीरा, प्रमोद मधुशन, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने।

यूएई की संभावित प्लेइंग-11

सी रिज़वान (कप्तान), वृत्य अरविन्द, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आयान खान, कार्तिक मयप्पन, ज़हूर खान, जुनैद सिद्दीकी,काशिफ दाऊद, जावर फरीद।

SRI vs UAE: एशियाई चैंपियन श्रीलंका के पास आखिरी मौका, हर हाल में यूएई को देना होगा मात

Advertisement