लखनऊ. काशीपुर फायरिंग को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय आमने-सामने हैं. वहीं, इस मामले में अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है. राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस पर निर्दोष लोगों को पकड़कर केस सॉल्व करने का आरोप लगाया है. राधा रतूड़ी ने आगे […]
लखनऊ. काशीपुर फायरिंग को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय आमने-सामने हैं. वहीं, इस मामले में अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है. राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस पर निर्दोष लोगों को पकड़कर केस सॉल्व करने का आरोप लगाया है. राधा रतूड़ी ने आगे कहा कि अगर आप निर्दोष को सजा देंगे तो और 99 अपराधी पैदा हो जाएंगे, वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस निर्दोष को नहीं पकड़ती है जबकि यूपी पुलिस ऐसा करती है.
बता दें कि उधम सिंह नगर में काशीपुर फायरिंग केस के बाद से ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस के बीच मुकाबला जारी है. एक तरफ उत्तराखंड पुलिस यूपी पुलिस की दबिश को गलत ठहराने में जुटी है तो वहीं यूपी पुलिस ने भी अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया, जहाँ यूपी पुलिस का कहना है कि इस मामले के बारे में उत्तराखंड पुलिस को बता दिया गया था. तो वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि उन्हें इस दबिश के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी. इसी बीच इस मामले में अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने एक ऐसा बयान दे दिया, जो शायद अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच के इस विवाद को और भी बढ़ा देगा.
एक ओर उत्तराखंड की ACS गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस पर जहाँ वार किया तो वहीं दूसरी ओर यूपी एडीजी लॉ एंड आर्डर ने भी उत्तराखंड पुलिस पर निशाना साधा है. यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने ACS गृह राधा रतूड़ी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो इतने ऊँचे पद पर हैं तो उन्हें अपने पद की गरिमा का भी ध्यान रखना चाहिए. इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए.
बता दें, इस मामले में पहले से ही उत्तराखंड पुलिस और यूपी पुलिस आमने-सामने है, जहाँ यूपी पुलिस का कहना है कि उन्होंने उत्तराखंड पुलिस को मामले की जानकारी दे दी थी, तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस पर निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाया है.
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान