Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नेताजी की अस्थियां लेकर हरिद्वार के लिए निकले अखिलेश, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

नेताजी की अस्थियां लेकर हरिद्वार के लिए निकले अखिलेश, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

लखनऊ. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अब हमारे बीच नहीं रहे. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां आज हरिद्वार के हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा में विसर्जित कर दी जाएंगी, तय कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल सिंह यादव समेत तमाम परिजन और करीबियों के साथ नेताजी का अस्थि […]

Advertisement
नेताजी की अस्थियां लेकर हरिद्वार के लिए निकले अखिलेश, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
  • October 17, 2022 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अब हमारे बीच नहीं रहे. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां आज हरिद्वार के हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा में विसर्जित कर दी जाएंगी, तय कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल सिंह यादव समेत तमाम परिजन और करीबियों के साथ नेताजी का अस्थि कलश लेकर हरिद्वार के वीआईपी घाट पहुंचेंगे, यहाँ बड़ी संख्या में राजनीतिक हस्तियों के अलावा साधू संत उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे. बीते सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था, जिसके बाद उनके गृह स्थान सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

वीआईपी घाट पर होगा अस्थि विसर्जन

नेताजी की श्रद्धांजलि सभा के बाद हरकी पौड़ी के ब्रह्मकुंड पर उनकी अस्थियों को वैदिक मंत्रोच्चारों और रीति रिवाज के साथ गंगा में प्रवाहित किया जाएगा, जिसके लिए साधु-संत और पुरोहित गंगा घाट पहुँच चुके हैं. उधर वीआईपी घाट पर भी तैयारियां पूरी हो गई हैं और पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यनारायण का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ हरिद्वार के लिए निकल चुके हैं.

वीआईपी घाट पर मुलायम सिंह को पार्टी कार्यकर्ता श्रद्धाजंलि देंगे और फिर उनके अस्थि कलश को गंगा में विधि विधान के साथ प्रवाहित कर दिया जाएगा.

शनिवार सुबह पूर्व सीएम अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल, भाई धर्मेंद्र सिंह यादव, अंशुल यादव, भतीजे तेज प्रताप और परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लेकर अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां चुनी और उन्हें एक कलश में रखा था.

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान

Vaishali Takkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में लिखी ये बात, राहुल को ठहराया जिम्मेदार

Advertisement