नई दिल्ली. धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, धनतेरस के दिन देवाताओं के वैद्य धन्वंतरी की जयंती मनाई जाती है और लोग शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी या अन्य वस्तुओं की खरीदारी करते हैं, जिससे उनके घर धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है. धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह के […]
नई दिल्ली. धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, धनतेरस के दिन देवाताओं के वैद्य धन्वंतरी की जयंती मनाई जाती है और लोग शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी या अन्य वस्तुओं की खरीदारी करते हैं, जिससे उनके घर धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है. धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. वहीं, इस साल धनतेरस के मुहूर्त को लेकर बहुत कन्फ्यूज़न है क्योंकि इस बार त्रयोदशी तिथि के प्रारंभ और समापन के समय की वजह से असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है.
धनत्रयोदशी या धनतेरस के दौरान प्रदोष काल में ही लक्ष्मी पूजा की जानी चाहिए, इस साल शाम 5 बजकर 44 मिनट से 6 बजकर 5 मिनट तक सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त है, यानी इस बार धनतेरस के दिन आपके पास सोना खरीदने का बहुत कम समय है.
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इस साल कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि की शुरूआत शनिवार 22 अक्टूबर को शाम 06:02 बजे से होगी और यह तिथि अगले दिन 23 अक्टूबर की शाम 06:03 बजे तक रहेगी. ज्योतिषविदों के मुताबिक, इस साल धनतेरस के दिन सोने-चांदी की चीजों को सर्वार्थ सिद्धि योग में खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. सर्वार्थ सिद्धि योग को काफी शुभ माना जाता है और इसमें सभी सिद्धियों का वास होता है, दरअसल, सर्वार्थ सिद्धि योग को सबसे बड़ा मुहूर्त माना जाता है और धनतेरस के दिन सोना और चांदी के आभूषण खरीदने के लिए इससे बड़ा और कोई मुहूर्त नहीं होता है. इस साल स्वार्थ सिद्धि योग 23 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 31 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा, बता दें कि इस मुहूर्त में राहुकाल का कोई असर नहीं पड़ता है.
UP PET 2022: 11 जिले, सॉल्वर गैंग के 23 लोग, 6 लाख से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा
भोजपुरी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाएं आरोप कहा की थी गंदे तरीके से छूने की कोशिश