Advertisement

T20 World Cup: आईसीसी ने बनाई भारत की टी-20 प्लेइंग-11 टीम, 4 घातक खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11 टीम बनाई है। इस टीम में आईसीसी ने 4 खतरनाक भारतीय खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। 22 अक्टूबर से होंगे सुपर-12 को मुकाबले आज से श्रीलंका बनाम नामीबिया मुकाबले से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की […]

Advertisement
T20 World Cup: आईसीसी ने बनाई भारत की टी-20 प्लेइंग-11 टीम, 4 घातक खिलाड़ियों को नहीं दी जगह
  • October 16, 2022 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11 टीम बनाई है। इस टीम में आईसीसी ने 4 खतरनाक भारतीय खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।

22 अक्टूबर से होंगे सुपर-12 को मुकाबले

आज से श्रीलंका बनाम नामीबिया मुकाबले से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत हो गई है। टूर्नामेंट में सुपर-12 के मुकाबलें 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी भारत की संभावित प्लेइंग-11 टीम चुनी है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

बता दें कि आईसीसी द्वारा चुनी गई भारत की संभावित प्लेइंग-11 स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin), दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जगह नहीं दी गई है। बता दें कि मोहम्मद शमी को हाल ही में जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम से जोड़ा गया है।

इस गेंदबाज को टीम में मिला मौका

भारतीय टीम को टूर्नामेंट का पहला टी-20 मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले में सभी की नजरें 23 साल के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर होगी। ये खिलाड़ी हाल ही में एशिया कप के दौरान भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। अर्शदीप काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं। ये अपने आखिरी ओवर में बेहतरीन यॉर्कर फेंकते हैं जो किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है।

आईसीसी की संभावित प्लेइंग-11 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार।

SRI vs NAM: आज श्रीलंका बनाम नामीबिया मुकाबले से होगा टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज, जानिए किसका पलड़ा भारी

SRI vs NAM: श्रीलंका बनाम नामीबिया क्वालीफायर मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Advertisement