Advertisement
  • होम
  • खेल
  • SL vs NAM: सिंमड्स स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगी कमजोर नामीबिया, जानिए मौसम और पिच रिपोर्ट

SL vs NAM: सिंमड्स स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगी कमजोर नामीबिया, जानिए मौसम और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आज टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। क्वालिफायर्स का पहला मुकाबला एशिया कप चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच जिलॉन्ग के सिंमड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मौसम का ये रहेगा हाल वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया में बारिश हो रही थी। हाल […]

Advertisement
weather and pitch report
  • October 16, 2022 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आज टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। क्वालिफायर्स का पहला मुकाबला एशिया कप चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच जिलॉन्ग के सिंमड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

मौसम का ये रहेगा हाल

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया में बारिश हो रही थी। हाल ही में ऑस्टेलिया और इंग्लैंड के बीच हुई टी-20 सीरीज बारिश से प्रभावित थी। क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि वर्ल्ड कप के दौरान कई मैच में बारिश बाधा डाल सकती है। श्रीलंका बनाम नामीबिया के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला भारतीय समयानुसार 9.30 बजे और स्थानिय समयानुसार 3.00 बजे शुरू होगा। मुकाबले के दौरान तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना है, वहीं बारिश होने की 40 प्रतिशत संभावना है।

ऐसा रहेगा पिच का मिजाज

अगर बात सिंमड्स स्टेडियम की पिच की करें तो यहां पर अब तक केवल 1 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेला गया है। जिसपर 174 रनों के लक्ष्य को लगभग हासिल किया जा चुका है। बता दें कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद है, 160 रनों का स्कोर यहां पर सुरक्षित माना जा सकता है।

मजबूत स्थिति में श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 फॉर्मेट के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वालिफायर्स मुकाबला एशिया कप विजेता श्रीलंका और नामिबिया के बीच खेला जाना है। दोनो टीमों के बीच या मैच जिलॉन्ग के सिंमड्स स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें की इन्होंने हाल ही में एशिया कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम किया है। श्रीलंकाई खिलाड़ी बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है, नामिबिया के साथ पहले क्वालिफायर मुकाबले में श्रीलंका आसानी से जीत हासिल कर लेगा।

SRI vs NAM: आज श्रीलंका बनाम नामीबिया मुकाबले से होगा टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज, जानिए किसका पलड़ा भारी

SRI vs NAM: श्रीलंका बनाम नामीबिया क्वालीफायर मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Advertisement