Advertisement

SRI vs NAM: आज श्रीलंका बनाम नामीबिया मुकाबले से होगा टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज, जानिए किसका पलड़ा भारी

नई दिल्ली। आज से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट के क्वालिफायर्स राउंड का पहला मुकाबला श्रीलंका औऱ नामीबिया के बीच खेला जाएगा। क्वालीफाई करने के लिए होगी जंग ऑस्ट्रेलिया में रविवार यानि आज टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने वाला है। टूर्नामेंट में आज से क्वालिफयर्स के मुकाबले […]

Advertisement
SRI vs NAM: आज श्रीलंका बनाम नामीबिया मुकाबले से होगा टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज, जानिए किसका पलड़ा भारी
  • October 16, 2022 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट के क्वालिफायर्स राउंड का पहला मुकाबला श्रीलंका औऱ नामीबिया के बीच खेला जाएगा।

क्वालीफाई करने के लिए होगी जंग

ऑस्ट्रेलिया में रविवार यानि आज टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने वाला है। टूर्नामेंट में आज से क्वालिफयर्स के मुकाबले शुरू होंगे। क्वालिफायर्स के पहले मुकाबले में एशिया कप चैपिंयन श्रीलंका और नामीबिया की भिड़ंत होने वाली है। दोनों ही टीमें अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हाल ही एशिया कप जीत कर श्रीलंकाई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जो मुकाबले में जीत के प्रबल दावेदार हैं।

श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 फॉर्मेट के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वालिफायर्स मुकाबला एशिया कप विजेता श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाना है। दोनो टीमों के बीच या मैच जिलॉन्ग के सिंमड्स स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें की इन्होंने हाल ही में एशिया कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम किया है। श्रीलंकाई खिलाड़ी बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है, नामिबिया के साथ पहले क्वालिफायर मुकाबले में श्रीलंका आसानी से जीत हासिल कर लेगा।

यहां होगा मैच का लाइव प्रसारण

श्रीलंका बनाम नामीबिया का ये पहला क्वालिफायर मुकाबला जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडिय में खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप के इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगी। वहीं मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा।

Advertisement