Advertisement

Drishyam 2 के इस पोस्टर ने बढ़ा दी फिल्म देखने की उम्मीद, कैसे करेंगे दर्शक इंतजार

मुंबई: अजय देवगन अपनी बहुचर्चित फिल्म दृश्यम 2′ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। अब अजय देवगन का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आया है। इस पोस्टर को खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हाल ही […]

Advertisement
Drishyam 2 के इस पोस्टर ने बढ़ा दी फिल्म देखने की उम्मीद, कैसे करेंगे दर्शक इंतजार
  • October 15, 2022 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: अजय देवगन अपनी बहुचर्चित फिल्म दृश्यम 2′ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। अब अजय देवगन का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आया है। इस पोस्टर को खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था।

लिखा दमदार कैप्शन

अजय देवगन का लुक इस पोस्टर में काफी जबरदस्त लग रहा है। इस पोस्टर में अजय हाथों में बेलचा थामे दिख रहे हैं। इसके साथ अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, ‘प्रश्न यह नहीं कि आपकी आंखों के सामने क्या रखा है, सवाल यह है कि आप किसे देख रहे हैं।’ इसके साथ एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट की भी जानकारी दी।

2015 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट

दृश्यम फिल्म साल 2015 में बड़े पर्दे में रिलीज हुई थी । फिल्म की कहानी अजय देवगन और परिवार के आगे-पीछे घूमती थी। अजय देवगन अपने परिवार को बचाने के लिए आईजीपी मीरा देशमुख से टक्कर ले लेते है। वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कहानी अब सात साल आगे बढ़ा दी जाएगी।बता दें ये फिल्म साउथ की दृश्यम 2 का रीमेक है । 19 फरवरी 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर दृश्यम – 2 रिलीज हुई थी। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में नजर आए थे।

कब रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि दृश्यम पहले पार्ट में अजय देवगन, तब्बू के अलावा श्रिया सरन, इशिता दत्ता अहम रोल में नजर आए थे। वहीं, दृश्यम पार्ट 2 में जहां, अजय देवगन विजय सलगांवकर के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं,अक्षय खन्ना और रजत कपूर भी अहम रोल में दिखेंगे। ये फिल्म दिवाली के बाद 18 नवंबर 2020 में रिलीज होगी।

 

Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश

Bomb Threat: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आनन-फानन में लैंड करवाया गया विमान

Advertisement